रांची: 20 जून को कटहल मोड़ स्थित रिंची अस्पताल में एक मरीज की मृत्यु के बाद रिम्स के डॉक्टरों पर हुए हमले पर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने गंभीरता दिखाई है. मामले पर संज्ञान लेते हुए जिले के एसपी को 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव डीके तिवारी ने डीजीपी केएन चौबे से बात की. उन्होंने कहा कि राज्य के चिकित्सकों को सुरक्षा दी जाए, ताकि वे अपना कर्तव्य ठीक तरीके से निभा सकें. मुख्य सचिव डीके तिवारी ने राज्य के सभी डीसी और एसपी को भी यह निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने जिलों में ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटे इसकी मुकम्मल व्यवस्था करें.
ये भी पढ़ें- CM ने की एसटी मोर्चा के साथ बैठक, कहा- ऐसे करें मिशन-65 की तैयारी
बता दें कि पिछले दिनों कटहल मोड़ स्थित रिंची अस्पताल में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर आईएमए और अन्य चिकित्सक संगठनों ने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन पर जाने की भी चेतावनी दी थी.