गिरिडीह: साल 2012 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ में निर्माणाधीन न्यू पुलिस लाइन में हुए हमले में शामिल नक्सली सुरेश मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल पुलिस ने डुमरी पुलिस के सहयोग से नक्सली को पकड़ने में सफलता हासिल की गई.
बताया जा रहा कि नक्सली सुरेश इस मामले का नामजद अभियुक्त है. सुरेश डुमरी थाना इलाके के खेचगढी टोला खलार का रहने वाला है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी नक्सली सुरेश मांझी को पूछताछ के बाद गुरूवार को अदालत में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.
उन्होंने बताया कि पिछले सात वर्षों से मामले में पुलिस नक्सली सुरेश की तलाश में थी. गुप्त सूचना पर उसे डुमरी के खलार स्थित उसके घर में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि सुरेश कुख्यात नक्सली शिबू मांझी का चचेरा भाई है.
एक के बाद एक हुए थे कई विस्फोट
बता दें कि 22 जुलाई 2012 को नक्सलियों ने पपरवाटांड़ में स्थित न्यू पुलिस लाइन (घटना के वक्त निर्माणाधीन) में धावा बोलकर एक के एक बाद कई विस्फोट कर कई भवनों को उड़ा दिया था. इस घटना में निर्माणाधीन भवन में सो रहे दो मजदूर की मौत मलबे में दबने से हो गयी थी. जबकि कई मजदूर घायल हो गये थे. घटना रात 12.30 बजे अंजाम दिया गया था.
34 नामजद एवं 10-12 अन्य नक्सली हैं अभियुक्त
न्यू पुलिस लाइन पर हुए हमले को लेकर दर्ज प्राथमिकी में 34 नामजद एवं 10-12 अन्य नक्सली अभियुक्त बनाये गये थे. गिरफ्तार सुरेश अभियुक्त नंबर 26 है. इस मामले के नामजद नक्सलियों में अजय महतो, प्रशांत मांझी, नुनूचंद महतो, साहेबरामद मांझी, करमचंद मांझी प्रमुख है.