गुमला: सदर थाना क्षेत्र के सतपारा घट्ठा गांव में एक युवक की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी और 3 साल की बच्ची के साथ मारपीट कर रहा था, जिसे देख गांव वाले भड़क गए और सनकी युवक को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डाला.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात सनकी युवक अपनी बेटी और पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इस बात की सूचना मिलते ही गांव की कुछ महिलाएं दोनों को बचाने पहुंची. उसी दौरान युवक बचाने गई महिलाओं के साथ भी मारपीट करना लगा. इस बात की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी उन्होंने उस सनकी व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दी.
सनकी युवक पहले भी जा चुका था जेल
बताया जा रहा कि जिस युवक की हत्या हुई है वह पहले भी आर्म्स एक्ट के मामल में जेल जा चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के पिता ने बताया कि उसकी बहू मायके से आने के लिए लगातार मना कर रही थी इसी बात से नाराज युवक ने उससे मारपीट कर रहा था. जिसे देख गांव वाले नाराज हो गए और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)