रांची: कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉसिबिलिटी के तहत पिछले दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा रांची एयरपोर्ट के आसपास के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए इजाजत दी गई. इसके विकास के लिए 6 करोड़ की राशि जिला प्रशासन को दी थी. अब उस इलाके का विकास यूएनडीपी के माध्यम से होगा. जिसको लेकर मंगलवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया.
जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि एयरपोर्ट के आसपास के ग्रामीण इलाकों के विकास के कार्य के लिए यूएनडीपी को चुना गया है और उसी के तहत विकास का कार्य किया जाना है.
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इन इलाकों की स्टडी की जाएगी और 3 महीने के अंदर विकास की योजनाओं को धरातल पर लाने का काम किया जाएगा. बता दें कि इसके लिए 6 करोड़ की राशि जिला प्रशासन को दी थी. जिसको लेकर मंगलवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया.