रांची: बुंडू में महागठबंधन उम्मीदवार कालीचरण मुंडा को तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने चुनाव में खुलकर समर्थन देने का ऐलान किया है. विधायक समर्थकों ने खड़े होकर कालीचरण मुंडा का स्वागत किया. इसमें बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा भी मौजूद शामिल थे.
ये भी पढें- रांची: अपर बाजार के सुंदर वस्त्रालय में लगी भीषण आग, सभी सुरिक्षत
कार्यक्रम के दौरान विकास मुंडा ने कहा कि आजसू को छोड़ने का उन्हें कोई दुख नहीं है. उन्होंने कहा कि साफ और स्वच्छ राजनीति करना आजसू में मुश्किल है. यही नहीं उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पारा शिक्षकों और उनके पिता की हत्या का मामला उठाने के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया.
विधायक विकास मुंडा ने कहा कि लोकसभा चुनाव निर्णायक, यदि बीजेपी-आजसू को स्पष्ट संदेश देने में अगर कामयाबी मिली तो विधानसभा चुनाव में एनडीए 10 सीटों तक सिमट जाएगी.
वहीं, महागठबंधन उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने विरोधियों पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि 18 साल में सरकार ने कितने डैम, सिंचाई योजना बनाई, अर्जुन मुंडा के मुख्यमंत्री रहते सैकड़ों MOU हुए तो सिर्फ खरसावां में ही क्यों लगी कंपनियां, किसानों की 3000 एकड़ भूमि अभिजीत समूह को दी गई, इसका क्या फायदा मिला, इसे जनता को बताया जाए.