रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर हर राजानीतिक दल अपनी रणनीति के तहत काम रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करने के मकसद से पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर हैं. रांची में रोड शो करने के बाद लोहरदगा में वह एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहरदगा में बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को सुनने को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए एसपीजी की निगरानी में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. पूरे पंडाल को वाटर प्रुफ तरीके से तैयार किया गया है.
24 अप्रैल का कार्यक्रम
- सुबह 9.55 बजे राजभवन से रांची एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना.
- सुबह 10.10 बजे रांची एयरोपोर्ट पहुंचेंगे.
- सुबह 10.15 बजे लोहरदगा के लिए होंगे रवाना.
- सुबह10.50 बजे हेलीपैड से लोहरदगा पहुंचेंगे.
- सुबह 11 बजे लोहरदगा हेलीपैड से सड़क मार्ग के जरिए सभा स्थल पर पहुंचेंगे.
- सुबह 11.40 बजे तक सभा स्थल पर रहेंगे.
- सुबह 11.45 बजे तक कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर हेलीपैड से 11.50 बजे पहुंचेंगे.
- सुबह 11.55 बजे पीएम हेलीकॉपट से रांची के लिए रवाने होंगे.
- दोपहर 12.30 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
- दोपहर1.20 बजे दुर्गापुर लिए रवाना होंगे.