नई दिल्ली: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान झारखंड में 3 नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने को लेकर चर्चा हुई.
केंद्रीय मंत्री से मिले चंद्रवंशी
झारखंड के पलामू, दुमका और हजारीबाग के मेडिकल कॉलेजों में इसी सत्र से एमबीबीएस में नामांकन के लिए रामचंद्र चंद्रवंशी ने हर्षवर्धन और अश्विनी चौबे से मुलाकात की. रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि उन्होंने इन दोनों मंत्रियों से कहा था कि झारखंड के इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई इस साल से शुरू करने का कृप्या निर्देश दें, लेकिन उन्हें कहा गया कि 31 मार्च तक प्रक्रिया पूरी हो गई इसलिए लगता है इस साल झारखंड के इन 3 मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू नहीं हो पाएगी.
एमसीआई को पदाधिकारियों के साथ मीटिंग
रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि डॉ. हर्षवर्धन ने एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) के पदाधिकारियों के साथ आज उनकी मीटिंग भी करवाई. उन्होंने एमसीआई के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की, लेकिन पदाधिकारियों ने कहा कि अब उनके हाथ में कुछ नहीं है क्योंकि समय निकल चुका है. रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि एमसीआई के पदाधिकारियों ने कहा कि आप कोर्ट में जाइए और अपनी बात रखिए. कोर्ट आदेश देगा तो वो लोग कुछ करेंगे. राम चंद्रवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि झारखंड में तीन और मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे तो अच्छा रहेगा.
पलामू, दुमका और हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज
पलामू, दुमका, हजारीबाग के लिए हमेशा से वो प्रयासरत रहे हैं. इन तीनों जगह कॉलेज बनकर तैयार है. सारी प्रक्रिया पूरी है, लेकिन थोड़ी कमी रह गई है जिसको वो पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि अंडरटेक करेंगे कि 6 महीना में जो भी कमी रह गई उसको पूरा कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि वो कोर्ट का सरण लेने जा रहे हैं. रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले 5 साल में झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत अच्छी रही है. 5 नए मेडिकल कॉलेज खुल गए. चाईबासा और कोडरमा में कार्य प्रारंभ हो गया है, जबकि पलामू, दुमका, हजारीबाग में कॉलेज बनकर तैयार है.