नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST परिषद की 35वीं बैठक हुई, जिसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में झारखंड सरकार की ओर से वरिष्ठ मंत्री सीपी सिंह शामिल हुए.
GST काउंसिल की बैठक में शामिल हुए मंत्री सीपी सिंह, लिए गए अहम फैसले - etv bharat
दिल्ली के विज्ञान भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST परिषद की 35वीं बैठक हुई, जिसमें झारखंड सरकार की ओर से वरिष्ठ मंत्री सीपी सिंह शामिल हुए. बैठक से पहले उन्होंने प्री बजट पर जो बैठक हुई उसमें झारखंड से संबंधित मुद्दों को रखा.
![GST काउंसिल की बैठक में शामिल हुए मंत्री सीपी सिंह, लिए गए अहम फैसले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3626931-thumbnail-3x2-khabar.jpg?imwidth=3840)
GST कंसिल की बैठक में शामिल हुए मंत्री सीपी सिंह
नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST परिषद की 35वीं बैठक हुई, जिसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में झारखंड सरकार की ओर से वरिष्ठ मंत्री सीपी सिंह शामिल हुए.
वीडियो में देखिये सीपी सिंह के साथ पूरी बातचीत
वीडियो में देखिये सीपी सिंह के साथ पूरी बातचीत
Intro:दिल्ली में GST council की बैठक में झारखंड से cp सिंह रहे मौजूद, लिए गए अहम फैसले
नयी दिल्ली- gst परिषद की 35वी बैठक आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई, इसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी थे, बैठक में झारखंड सरकार की ओर से वरिष्ठ मंत्री cp सिंह आये थे, बैठक काफी चली, यह बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई
Body:cp सिंह ने बैठक के बाद कहा कि gst के तहत भरे जाने वाले वार्षिक return की अंतिम तारीख 2 माह बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गयी है, इलेक्ट्रिक वाहनों पर gst दर को 12 से घटाकर 5 फीसदी करने और इलेक्ट्रिक चार्जर टैक्स की दर को 18 से घटाकर 12 फीसदी करने के प्रस्ताव कमिटी के पास भेजने का निर्णय लिया गया है, राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली gst परिषद ने मल्टीप्लेक्स में e टिकटिंग प्रणाली को अपनी मंजूरी दी है, व्यवसायियो द्वारा gst के तहत आधार के उपयोग को हरी झंडी दी गयी है इसके अलावा कुछ और भी निर्णय लिए गए
Conclusion:उन्होंने कहा कि इस बैठक से पहले pre budget पर जो हुई उसमे झारखंड से संबंधित मुद्दों को मैंने रखा, उस बैठक में मैने कहा कि झारखंड के खनिज पदार्थ से पूरे देश की संरचना तैयार होती है इसलिए झारखंड के ऊपर विशेष ध्यान दिया जाए, छत्तीसगढ़ के राजधानी को जिस तरह 4000 करोड़ दिए गए हैं उसी तरह झारखंड को 4 हजार करोड़ दिया जाए, झारखंड में जो ऋन लेते हैं उसकी सिमा 3 प्रतिशत है, उस सिमा को 1 प्रतिशत बढ़ाया जाए, झारखंड के अंदर सिंचाई साधन पर विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि 70 प्रतिशत जनता वहां की खेती पर निर्भर है, कुल 19 डिमांड थे लेकिन फोकस इन 4-5 अहम मुद्दों पर किया हु
उन्होंने कहा कि रांची के लोगों का स्वाभाग्य है कि pm मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वहां आकर 40 हजार लोगों के साथ योगा किये और पूरे विश्व में रांची का नाम रोशन किये
नयी दिल्ली- gst परिषद की 35वी बैठक आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई, इसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी थे, बैठक में झारखंड सरकार की ओर से वरिष्ठ मंत्री cp सिंह आये थे, बैठक काफी चली, यह बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई
Body:cp सिंह ने बैठक के बाद कहा कि gst के तहत भरे जाने वाले वार्षिक return की अंतिम तारीख 2 माह बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गयी है, इलेक्ट्रिक वाहनों पर gst दर को 12 से घटाकर 5 फीसदी करने और इलेक्ट्रिक चार्जर टैक्स की दर को 18 से घटाकर 12 फीसदी करने के प्रस्ताव कमिटी के पास भेजने का निर्णय लिया गया है, राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली gst परिषद ने मल्टीप्लेक्स में e टिकटिंग प्रणाली को अपनी मंजूरी दी है, व्यवसायियो द्वारा gst के तहत आधार के उपयोग को हरी झंडी दी गयी है इसके अलावा कुछ और भी निर्णय लिए गए
Conclusion:उन्होंने कहा कि इस बैठक से पहले pre budget पर जो हुई उसमे झारखंड से संबंधित मुद्दों को मैंने रखा, उस बैठक में मैने कहा कि झारखंड के खनिज पदार्थ से पूरे देश की संरचना तैयार होती है इसलिए झारखंड के ऊपर विशेष ध्यान दिया जाए, छत्तीसगढ़ के राजधानी को जिस तरह 4000 करोड़ दिए गए हैं उसी तरह झारखंड को 4 हजार करोड़ दिया जाए, झारखंड में जो ऋन लेते हैं उसकी सिमा 3 प्रतिशत है, उस सिमा को 1 प्रतिशत बढ़ाया जाए, झारखंड के अंदर सिंचाई साधन पर विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि 70 प्रतिशत जनता वहां की खेती पर निर्भर है, कुल 19 डिमांड थे लेकिन फोकस इन 4-5 अहम मुद्दों पर किया हु
उन्होंने कहा कि रांची के लोगों का स्वाभाग्य है कि pm मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वहां आकर 40 हजार लोगों के साथ योगा किये और पूरे विश्व में रांची का नाम रोशन किये
Last Updated : Jun 21, 2019, 10:13 PM IST