रांची: झारखंड के लोगों को अबपावर कटसे निजात मिलेगी. क्योंकि विभाग के द्वारा 100 परसेंट घरों तक 24×7 बिजली देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मिनी ग्रिड पॉलिसी के जरिए सुदूरवर्ती ग्रामीणों क्षेत्रों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी.
सेंटर फॉर एन्वॉयरोमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट और झारखंड रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (जेरेडा) की ओर से नेशनल कॉन्फ्रेंस रोड अहेड फॉर एनर्जी एक्सेस का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य झारखंड सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को प्रदर्शित करना और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की राह में आने वाली कमियों को दूर करना है.
झारखंड को बिजली परिदृश्य में समग्र सुधार के लिए मिनी ग्रिड पॉलिसी बनाने की तैयारी जोरो शोर से शुरू कर दी गई है. कार्यक्रम में मौजूद जेरेडा के निदेशक ने कहा कि राज्य के सभी गांव के घरों को विद्युतीकरण करने की जरूरत है.
उन्होंने आगे कहा हर 24 घंटे बिजली सेवा बेहद आवश्यक है. ऐसे में मिनी ग्रिड पॉलिसी सबसे बेहतर विकल्प है जिसके द्वारा सुदूरवर्ती इलाकों में भी 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जा सकती है. ग्रामीण इलाके को लोगों को बिजली की बेहतर सुविधा मिले इसके लिए विभाग की ओर से कई तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा है.