रांची: रिम्स में हो लगातार डॉक्टरों और हेल्थ सेंटर की लापरवाही देखी जा रही है. लागातार मिल रही शिकायत के बाद मेयर आशा लकड़ा अपनी टीम के साथ रिम्स पहुंची. इस दौरान सीटी स्कैन सेंटर के कर्मी ने उन्हें नहीं पहचाना और अंदर जाने से मना कर दिया. उनकी इन हरकतों और मरीजों के साथ हो रहे लापरवाही को लेकर मेयर ने अधिकारियों की फटकार लगाई.
रिम्स परिसर में चल रहे हेल्थ मैप संस्थान का जांच घर सेंटर में गुरूवार को शहर की महापौर आशा लकरा पहुंची. जहां उन्होंने देखा कि हेल्थ मैप संस्थान द्वारा चलाए जा रहे एमआरआई सिटी स्कैन सेंटर पर मरीज से पैसा लेने के बावजूद 2 दिनों से उसे लगातार टाला जा रहा था. मरीजों की शिकायत के बाद आशा लकड़ा अचानक अपनी टीम के साथ रांची के रिम्स स्थित रैन बसेरा पहुंची. जहां उन्होंने हेल्थ मैप द्वारा चलाए जा रहे सीटी स्कैन सेंटर के कर्मचारियों और अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
दरअसल, गुमला की रहने वाली मरीज बच्चन देवी की शिकायत पर मेयर अपने टीम के साथ अचानक रिम्स पहुंची. जहां सिटी स्कैन सेंटर पर अधिकारी उन्हें नहीं पहचान पाए और उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. जिस पर मेयर आशा लकड़ा भड़क गई और वहां मौजूद अधिकारियों की क्लास लगाई.
वहीं, मेयर ने पूरे मामले की जानकारी डायरेक्टर दी. जिसके बाद डायरेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए हेल्थ मैप संस्थान के कर्मचारी और अधिकारी को बुलाया और मरीज की बीमारी और उनके सीटी स्कैन करने का निर्देश दिया.