रांची: झारखंड में फिल्म इंडस्ट्री का विकास हो, साथ ही फिल्म डेवलपमेंट को लेकर सही तरीके से कामकाज निपटाया जा सके. इस उद्देश्य को लेकर झारखंड सरकार ने फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड का गठन किया. जिसके अध्यक्ष झारखंड के फिल्म मेकर मेघनाद को बनाया गया है. मेघनाद ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान अपनी प्राथमिकताएं साझा की.
गौरतलब है कि झारखंड फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काउंसिल फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति का निर्माण राज्य सरकार द्वारा पहले ही किया गया था. उस समिति में फिल्म स्टार अनुपम खेर को अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन अब उस समिति को भंग कर राज्य सरकार ने फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड का गठन किया है. जिसमें अनुपम खेर की जगह मेघनाद अध्यक्ष बनाए गए हैं. साथ ही फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति की जगह फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड का गठन किया गया है.
डेवलपमेंट काउंसिल में अध्यक्ष मेघनाद के साथ कमेटी में 16 सदस्यों को मनोनीत किया गया है. इनमें राजेश जैस, प्रकाश मोदी, नेहा तिवारी, बीजू टोप्पो, विनोद कुमार समेत झारखंड के कई फिल्म मेकर शामिल हैं. अध्यक्ष मेघनाद ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान अनुपम खेर के अधूरे कामों को पूरा करने की बात कही है. साथ ही स्थानीय कलाकारों को उनका हक मिले, इस दिशा में भी काम करने की बात कही है.