रांची: जल्द ही झारखंड के मानकी मुंडा और ग्राम प्रधानों को हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी. इसके साथ ही सभी जिलों के गांव में मानकी मुंडा और ग्राम प्रधानों की रिक्तियों को जल्द ही भरा जाएगा. वहीं, कोल्हान और संथाल में जमीन संबंधित रसीद कटाने में ऑनलाइन में दिक्कत को दूर करने के लिए ऑफलाइन रसीद कटाने की सुविधा दी जाएगी. भू-राजस्व विभाग के सचिव केके सोन ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी.
भू-राजस्व विभाग के सचिव केके सोन ने कहा कि यह राशि मानकी मुंडा और ग्राम प्रधान के बीच बांटे जाएंगे. मानकी मुंडा और ग्राम प्रधान के बीच बांटी जानी वाली राशि 3000 से लेकर 1000 तक प्रतिमाह रखी गई है. यह उनके कार्यक्षेत्र के अनुसार राशि बांटी जाएगी.
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने धर्म छिपाकर यूपी के आजमगढ़ की लड़की से की शादी, बच्चा होने के बाद दे दिया तलाक
झारखंड के सुदूर इलाकों में मानकी मुंडा, ग्राम प्रधान और डाकुआ के समरूप कार्य करने वाले विभिन्न नामों में प्रचलित लोगों की सूची जिला वार उपायुक्तों को सौंप दी गई है. मानकी मुंडा, ग्राम प्रधान, डाकुआ परगनइत जैसे सभी पदों के लिए 27000 से ज्यादा पद खाली है.
भू-राजस्व सचिव केके सोन ने कहा जल्द से जल्द सभी पदों को भर दिया जाएगा. वहीं, जरूरत पड़ने पर पदों की संख्या बढ़ाई जाएगी. कोल्हान और संथालवासियों के लिए जमीन संबंधित लगान भुगतान में ऑनलाइन में हो रही दिक्कतों को देखते हुए अब इन जगहों में ऑफलाइन लगान भुगतान की सुविधा लागू की जा रही है. जो वहां के मानकी मुंडा और ग्राम प्रधान द्वारा सुविधा मुहैया कराई जाएगी. ताकि अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा संथाल और कोल्हान क्षेत्रों में भी जमीन संबंधी रसीद कटाने में दिक्कत ना हो.