नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों, प्रदेश प्रभारियों, पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ गुरुवार को बैठक की. इसमें संगठनात्मक चुनावों, सदस्यता अभियान के साथ ही भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य संबंधित विषय पर चर्चा की गई. सूत्रों के अनुसार अमित शाह इस साल महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा विधानसभा चुनाव तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह सकते हैं.
बैठक में शामिल झारखंड भाजपा प्रभारी मंगल पांडे ने कहा कि बैठक अच्छी रही. झारखंड में भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. हमने लक्ष्य तय किया है कि कम से कम 20 प्रतिशत सदस्यता बढ़ाना है. अभी 21 लाख सदस्य हैं और 4.50 लाख नए सदस्य झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हम लोग जोड़ेंगे.
उन्होंने कहा की चुनाव के समय हमारे संगठन का विस्तार बूथों तक हो इसके लिए हर बूथ पर सदस्यता अभियान को विशेष तौर पर चलाने के लिए हमारे शक्ति केंद्र हैं. वहां से निगरानी की जाएगी. प्रखंडों और जिलों के अंदर कार्यकताओं को जिम्मेदारी देकर इस कार्यक्रम को और तेज किया जाएगा.
उन्होंने कहा की झारखंड में विधानसभा की 81 सीट हैं और इसबार 65 पार का लक्ष्य है. कुछ दिन पहले अमित शाह के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जो बैठक हुई, उसमें भी यह फैसला लिया गया था. लोकसभा चुनाव में हम लोगों को इतनी विधानसभा सीटों पर बढ़त थी. लोकसभा चुनाव 2019 की तरह विधानसभा चुनाव में भी झारखंड में जनता भाजपा को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जिताएगी.