रांची: 8 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इसे लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी रांची पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन हमेशा कि तरह इस बार भी धोनी अपनी ही गाड़ी से एयरपोर्ट से बाहर निकले.
बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों को जाने के लिए विशेष बस का इंतजाम किया जाता है. बिरसा मुंडा एररपोर्ट पर पहुंचते ही टीम इंडिया के खिलाड़ी वहां मौजूद विशेष बस से होटल की और रवाना हुए. जबकि, धोनी के आते है एयरपोर्ट पर माही-माही की आवाज गूंजने लगी. इस दौरान धोनी अपनी हमर कार लेकर रांची एयरपोर्ट से अपने घर के लिए निकल गए. धोनी हमर को खुद ही ड्राइव भी कर रहे थे.
रांची के राजकुमार कहे जानेवाले महेंद्र सिंह धोनी को बाइक्स और कार का कितना शौक है. धोनी के पास बाइक्स और कार का अच्छा खासा कलेक्शन है. आइए हम आपको उनकी कुछ खास बाइक्स और कार के बारे में बताते हैं.
धोनी के बाइक्स के कलेक्शन में प्रमुख रूप से कावासाकी निंजा H2, डुकाटी 1098, कॉन्फेडरेट X132 हैलकेट, Harley Davidson Fatboy, Ninja ZX-14R, यामाहा RD-350, बीएसए गोल्डस्टार तथा यामाहा थंडरकैट मौजूद है. उनके कारों के जखीरे में प्रमुख रूप से Hummer H2, GMC Sierra, Mitsubishi Pajero SFX और Land Rover Freelander 2 है.