रांचीः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजेंद्र भवन में हुई. इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा. बैठक में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया गया.
बैठक में कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. 2019 की लोकसभा चुनाव में पार्टी की क्या भूमिका होगी, इसपर विचार विमर्श पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई नई वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी को ही फिर प्रधानमंत्री बनाना है. एनडीए को और मजबूत बनाने के लिए लोजपा के एक-एक नेता कार्यकर्ता जुट जाएं.
बैठक में कांग्रेस महागठबंधन पर निशाना साधा गया. इसमें कहा गया कि चुनाव आते-आते उनका महागठबंधन खत्म हो जाएगा और सिर्फ एनडीए का गठबंधन ही बचेगा. एनडीए को मजबूत करने में लोजपा कार्यकर्ता खड़े हैं. पूरी ताकत के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. इसके लिए जहां भी एनडीए के प्रत्याशी चुनाव में खड़े होंगे, वहां पर लोजपा के कार्यकर्ता उन्हें मजबूती प्रदान करेंगे.
झारखंड और यूपी में मजबूत हुआ है जनाधार
लोजपा के चुनाव लड़ने के प्रश्न पर चिराग ने कहा कि झारखंड और उत्तर प्रदेश में पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है. निश्चित रूप से पार्टी चुनाव लड़ेगी, लेकिन एनडीए गठबंधन के साथ. गठबंधन के तहत जो सीटें उन्हें मिलेंगी, उसपर चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में एनडीए को मजबूती दिलाना ही उनके पार्टी का एकमात्र उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एनडीए के पक्ष में लोगों का और ज्यादा विश्वास बढ़ा है.
नीतीश कुमार को बताया पाक-साफ
चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पाक-साफ और स्वच्छ बताया. उन्होंने बताया कि उनपर जो आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच किसी भी एजेंसी से करा ली जाए, वो स्वच्छ हैं. आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोगों में सामाजिक समानता लाना है.
हर चुनाव डंके की चोट पर लड़ेगी लोजपा
चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि हर छोटे बड़े लोगों को केंद्र की योजनाओं का सीधा लाभ मिला है. इस योजना के बारे में लोगों को और बताने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं लड़ने से कार्यकर्ता मायूस जरूर होते हैं, लेकिन मायूस होने की जरूरत नहीं है. इस चुनाव के बाद हर चुनाव लोजपा डंके की चोट पर लड़ेगी.
सोशल मीडिया पर करें प्रचार-प्रसार
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर नेता और कार्यकर्ताओं को अपडेट रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता सक्रिय रहें और हर एक गतिविधि को उसमें डालें, ताकि प्रचार-प्रसार हो सके.
शहीद के परिजनों का दें साथ
बैठक के बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. चिराग पासवान ने नेता और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे शहीद के परिजनों से मिलें और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहें.