ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी ही दोबारा बनेंगे PM, नहीं है कोई वैकेंसी, 2019 चुनाव में NDA की होगी जीत: चिराग पासवान - ranchi

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजेंद्र भवन में हुई. इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा. बैठक में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया गया.

जानकारी देते चिराग पासवा
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 5:54 PM IST

रांचीः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजेंद्र भवन में हुई. इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा. बैठक में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया गया.

बैठक में कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. 2019 की लोकसभा चुनाव में पार्टी की क्या भूमिका होगी, इसपर विचार विमर्श पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई नई वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी को ही फिर प्रधानमंत्री बनाना है. एनडीए को और मजबूत बनाने के लिए लोजपा के एक-एक नेता कार्यकर्ता जुट जाएं.

जानकारी देते चिराग पासवा
undefined

बैठक में कांग्रेस महागठबंधन पर निशाना साधा गया. इसमें कहा गया कि चुनाव आते-आते उनका महागठबंधन खत्म हो जाएगा और सिर्फ एनडीए का गठबंधन ही बचेगा. एनडीए को मजबूत करने में लोजपा कार्यकर्ता खड़े हैं. पूरी ताकत के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. इसके लिए जहां भी एनडीए के प्रत्याशी चुनाव में खड़े होंगे, वहां पर लोजपा के कार्यकर्ता उन्हें मजबूती प्रदान करेंगे.

झारखंड और यूपी में मजबूत हुआ है जनाधार
लोजपा के चुनाव लड़ने के प्रश्न पर चिराग ने कहा कि झारखंड और उत्तर प्रदेश में पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है. निश्चित रूप से पार्टी चुनाव लड़ेगी, लेकिन एनडीए गठबंधन के साथ. गठबंधन के तहत जो सीटें उन्हें मिलेंगी, उसपर चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में एनडीए को मजबूती दिलाना ही उनके पार्टी का एकमात्र उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एनडीए के पक्ष में लोगों का और ज्यादा विश्वास बढ़ा है.

undefined

नीतीश कुमार को बताया पाक-साफ
चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पाक-साफ और स्वच्छ बताया. उन्होंने बताया कि उनपर जो आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच किसी भी एजेंसी से करा ली जाए, वो स्वच्छ हैं. आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोगों में सामाजिक समानता लाना है.

हर चुनाव डंके की चोट पर लड़ेगी लोजपा
चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि हर छोटे बड़े लोगों को केंद्र की योजनाओं का सीधा लाभ मिला है. इस योजना के बारे में लोगों को और बताने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं लड़ने से कार्यकर्ता मायूस जरूर होते हैं, लेकिन मायूस होने की जरूरत नहीं है. इस चुनाव के बाद हर चुनाव लोजपा डंके की चोट पर लड़ेगी.

सोशल मीडिया पर करें प्रचार-प्रसार
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर नेता और कार्यकर्ताओं को अपडेट रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता सक्रिय रहें और हर एक गतिविधि को उसमें डालें, ताकि प्रचार-प्रसार हो सके.

undefined

शहीद के परिजनों का दें साथ
बैठक के बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. चिराग पासवान ने नेता और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे शहीद के परिजनों से मिलें और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहें.

रांचीः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजेंद्र भवन में हुई. इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा. बैठक में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया गया.

बैठक में कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. 2019 की लोकसभा चुनाव में पार्टी की क्या भूमिका होगी, इसपर विचार विमर्श पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई नई वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी को ही फिर प्रधानमंत्री बनाना है. एनडीए को और मजबूत बनाने के लिए लोजपा के एक-एक नेता कार्यकर्ता जुट जाएं.

जानकारी देते चिराग पासवा
undefined

बैठक में कांग्रेस महागठबंधन पर निशाना साधा गया. इसमें कहा गया कि चुनाव आते-आते उनका महागठबंधन खत्म हो जाएगा और सिर्फ एनडीए का गठबंधन ही बचेगा. एनडीए को मजबूत करने में लोजपा कार्यकर्ता खड़े हैं. पूरी ताकत के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. इसके लिए जहां भी एनडीए के प्रत्याशी चुनाव में खड़े होंगे, वहां पर लोजपा के कार्यकर्ता उन्हें मजबूती प्रदान करेंगे.

झारखंड और यूपी में मजबूत हुआ है जनाधार
लोजपा के चुनाव लड़ने के प्रश्न पर चिराग ने कहा कि झारखंड और उत्तर प्रदेश में पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है. निश्चित रूप से पार्टी चुनाव लड़ेगी, लेकिन एनडीए गठबंधन के साथ. गठबंधन के तहत जो सीटें उन्हें मिलेंगी, उसपर चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में एनडीए को मजबूती दिलाना ही उनके पार्टी का एकमात्र उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एनडीए के पक्ष में लोगों का और ज्यादा विश्वास बढ़ा है.

undefined

नीतीश कुमार को बताया पाक-साफ
चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पाक-साफ और स्वच्छ बताया. उन्होंने बताया कि उनपर जो आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच किसी भी एजेंसी से करा ली जाए, वो स्वच्छ हैं. आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोगों में सामाजिक समानता लाना है.

हर चुनाव डंके की चोट पर लड़ेगी लोजपा
चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि हर छोटे बड़े लोगों को केंद्र की योजनाओं का सीधा लाभ मिला है. इस योजना के बारे में लोगों को और बताने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं लड़ने से कार्यकर्ता मायूस जरूर होते हैं, लेकिन मायूस होने की जरूरत नहीं है. इस चुनाव के बाद हर चुनाव लोजपा डंके की चोट पर लड़ेगी.

सोशल मीडिया पर करें प्रचार-प्रसार
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर नेता और कार्यकर्ताओं को अपडेट रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता सक्रिय रहें और हर एक गतिविधि को उसमें डालें, ताकि प्रचार-प्रसार हो सके.

undefined

शहीद के परिजनों का दें साथ
बैठक के बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. चिराग पासवान ने नेता और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे शहीद के परिजनों से मिलें और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहें.

Intro:रांचीः 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर लोजपा नेता और कार्यकर्ता तैयार हैं. एनडीए को मजबूत करने का टास्क उन्हें दिया गया. पूरी सक्रियता, सजगता व इमानदारी से एनडीए गठबंधन को मजबूत करते हुए नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान काया गया. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रांची के राजेंद्र भवन में हुई. इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक में राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा हुई है. 2019 की लोकसभा चुनाव में पार्टी की क्या भूमिका होगी, इसपर विचार विमर्श पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से हुआ. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री पद के लिए कोई नई वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी को ही फिर प्रधानमंत्री बनाना है. एनडीए को और मजबूत बनाने के लिए लोजपा के एक-एक नेता कार्यकर्ता जुट जाएं.
उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से दूसरे दलों को चेतावनी भी दी. कहा कि प्रधानमंत्री का कोई वैकेंसी खाली नहीं है. उन्होंने कांग्रेस महागठबंधन पर निशाना साधा कहा कि चुनाव आते-आते उनका महागठबंधन धराशाई हो जाएगा सिर्फ एनडीए का गठबंधन ही बचेगा. एनडीए गठबंधन को मजबूत करने में लोजपा कार्यकर्ता खड़े हैं. पूरी ताकत के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. इसके लिए जहां भी एनडीए के प्रत्याशी चुनाव में खड़े होंगे, वहां पर लोजपा के कार्यकर्ता उन्हें मजबूती प्रदान करेंगे.
--
झारखंड और यूपी में मजबूत हुआ है जनाधार

लोजपा के चुनाव लड़ने के प्रश्न पर चिराग ने कहा कि झारखंड और उत्तर प्रदेश में पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है. निश्चित रूप से पार्टी चुनाव लड़ेगी, लेकिन एनडीए गठबंधन के साथ. गठबंधन के तहत जो सीटें उन्हें मिलेगी, उसपर चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में एनडीए गठबंधन को मजबूती दिलाना ही उनके पार्टी का एकमात्र उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के बाद एनडीए के पक्ष में लोगों का और ज्यादा विश्वास बढ़ा है. मजबूती भी आई है. उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाएं का लाभ सीधा लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचाया है. इससे लाभार्थी एनडीए के साथ जुड़ गए हैं. ऐसे में पार्टी को और मजबूती मिली है.
--
नीतीश कुमार को बताया पाक-साफः

चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पाक-साफ और स्वच्छ बताया. कहा कि उन पर जो आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच किसी भी एजेंसी से करा ली जाए लेकिन वे स्वच्छ हैं. आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोगों में सामाजिक समानता लाना है.
----



Body: इस चुनाव के बाद हर चुनाव डंके की चोट पर लड़ेगी लोजपाः

चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि प्रत्येक छोटे बड़े लोगों को केंद्र की योजनाओं का सीधा लाभ मिला है. इस योजना के बारे में लोगों को और बताने की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव नहीं लड़ने से कार्यकर्ता मायूर जरूर होते हैं, लेकिन मायूस होने की जरूरत नहीं है. इस चुनाव के बाद हर चुनाव लोजपा डंके की चोट पर लड़ेगी.
2019 के चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसलिए जो सीट मिलेगी या नहीं मिलेगी, लेकिन दम लगाकर एनडीए को मजबूत करना है. इसके बाद के चुनाव में गठबंधन हुआ तो ठीक नहीं तो अकेले दम पर भी पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को संतुष्ट नहीं होना है, लालच बढ़ाना है. कार्यकर्ता इमानदारी पूर्वक प्रयास करें. कागज पर काम पूरा नहीं करने, सेल्फी और फोटो खींचाने वाले नेताओं से बचने की नसीहत कार्यकर्ताओं को दी.
---





Conclusion:सोशल मीडिया पर करें प्रचार-प्रसारः

चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर नेता और कार्यकर्ताओं को अपडेट रहने की सलाह दी. कहा कि फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता सक्रिय रहें और हर एक गतिविधि को उसमें डालें, ताकि प्रचार-प्रसार हो सके. प्रचार प्रसार में सोशल मीडिया का सहारा जरूर लें.
-
शहीद के परिजनों को दें साथः
बैठक के बाद भी दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. चिराग पासवान ने नेता व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे शहीद के परिजनों से मिलें और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.