रांची: कांग्रेस की परिवर्तन उलगुलान रैली में खाली कुर्सियों को भरने के लिए स्कूली छात्राओं का भी सहारा लिया गया. दरअसल कांग्रेस की इस रैली की शुरुआत शनिवार सुबह 11.30 से हुई. लेकिन 1.30 बजे तक भी कार्यक्रम स्थल की कुर्सियां नहीं भरी थी.
मोरहाबादी मैदान में कांग्रेस की परिवर्तन उलगुलान रैली में प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया था कि बहुत भीड़ होगी, क्योंकि ये ऐतिहासिक रैली होगी. लेकिन इससे उलट नजारा तब दिखा जब कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियां खाली दिखी और खाली कुर्सियां को समेटा गया. हैरत की बात ये रही कि कुर्सियां भरने के लिए स्कूली छात्राओं का सहारा लिया गया.
रांची की एक प्रमुख गर्ल्स स्कूल की सैकड़ों छात्राओं ने इस रैली में हिस्सा लिया. कुछ स्कूली छात्राओं ने इस रैली में आने की वजह भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को वो सुनने आई है. वहीं, कुछ ने कहा कि स्कूल की तरफ से छात्राओं का चयन कर लाया गया है. ताकि वो जान सकें कि देश के विकास के लिए राहुल क्या करना चाहते हैं.