रांची: जेल सुपरिटेंडेंट अशोक चौधरी ने रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करने वालों के लिए शनिवार का दिन मुकर्रर किया है. बकौल अशोक चौधरी शनिवार को अधिक से अधिक 3 लोग लालू प्रसाद से रिम्स में आकर मुलाकात कर सकते हैं. इसके लिए जो समय निर्धारित किया गया है वह है सुबह 9:00 बजे से 02:00 बजे तक, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
शनिवार को लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने रिम्स पहुंचे जिसकी जानकारी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक अशोक चौधरी को भी नहीं है. उन्होंने ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान आश्चर्य व्यक्त किया कि बिना परमिशन के तेजस्वी यादव लालू प्रसाद से मिलने शनिवार 16 फरवरी को दोपहर 4:25 पर आए और शाम 6:50 बजे के बाद लालू प्रसाद से मिलकर निकले.
अशोक चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद से कौन-कौन मुलाकात करेगा इसके लिए पहले से उनका परमिशन लिया जाता है, लेकिन तेजस्वी के मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए जेल की ओर से तैनात गार्ड पर कार्रवाई की बात कही है. उनसे जब यह पूछा गया कि लालू प्रसाद की सुरक्षा की जिम्मेदारी बरियातू थाना का है, फिर बरियातू थाना पुलिस की ओर से इतनी बड़ी कोताही कैसे हुई? इस पर भी अशोक चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब सवाल उठता है कि क्या एक सजायाफ्ता कैदी के रूप में रिम्स में इलाज करा रहे लालू प्रसाद के आगे झारखंड की प्रशासनिक व्यवस्था नतमस्तक हो चुकी है.