रांचीः रिम्स में इलाजरत आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से उनकी बेटी और उनके दामाद ने मुलाकात की. दो घंटों तक ये मुलाकात चली. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और एयरपोर्ट को रवाना हो गए.
जेल अधीक्षक की अनुमति के बाद बेटी हेमा यादव और दामाद विनीत यादव ने रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. उनके स्वास्थ्य की जारकारी ली. हालांकि इस संबंध में मीडिया से किसी भी तरह की कोई भी बात उन्होंने नहीं की. विशेष अनुमति पर परिवार के सदस्यों को आज मिलने दिया गया.
आपको बता दें कि चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव पिछले कई महीनों से रिम्स के पेइंग वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं. आज जेल अधीक्षक की विशेष अनुमति के बाद लालू प्रसाद यादव से उनकी बेटी और दामाद मिलने पहुंचे थे.