ETV Bharat / state

कौन बनेगा राजधानी रांची का राजा, सुबोधकांत, रामटहल चौधरी या फिर संजय सेठ ? - रांची

रांची के रण में मुकाबला बड़ा दिलचस्प है. जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता सुबोधकांत सहाय मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने संजय सेठ को प्रत्याशी बनाया है. इन दोनों की दिलों की धड़कनें बढ़ा रहे हैं बीजेपी के बागी सांसद रामटहल चौधऱी

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 6, 2019, 12:02 AM IST

रांची संसदीय सीट
राज्य की राजधानी होने के नाते यह सीट अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है. रांची संसदीय सीट में दो जिले रांची और सरायकेला-खरसावां शामिल हैं. इसमें कुल 6 विधानसभा क्षेत्र रांची, कांके, हटिया, खिजरी, सिल्ली, ईचागढ़ आते हैं.

देखिए पूरी रिपोर्ट

अब तक के सांसद
1951 अब्दुल इब्राहीम कांग्रेस
1957 मीनू मसानी निर्दलीय
1962 पीके घोष कांग्रेस
1967 पीके घोष कांग्रेस
1971 पीके घोष कांग्रेस
1977 रवींद्र वर्मा बीएलडी
1980 शिव प्रसाद साहू काग्रेस
1984 शिव प्रसाद साहू काग्रेस
1989 सुबोधकांत सहाय जनता दल
1991 रामटहल चौधरी बीजेपी
1996 रामटहल चौधरी बीजेपी
1999 रामटहल चौधरी बीजेपी
2004 सुबोधकांत सहाय कांग्रेस
2009 सुबोधकांत सहाय कांग्रेस
2014 रामटहल चौधरी बीजेपी

मतदाताओं की संख्या
रांची संसदीय सीट पर 2014 में मतदाताओं की कुल संख्या 16लाख 48 हजार 459 थी. जिसमें पुरूष मतदाता 8 लाख 68 हजार 528 हैं. जबकि महिला वोटर 7 लाख 79 हजार 930 हैं. वहीं अन्य कैटेगरी के एक वोटर है.

2019 का रण
2019 के चुनाव में रांची संसदीय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा. यहां से बीजेपी ने इसबार संजय सेठ को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने एकबार फिर सुबोधकांत सहाय पर भरोसा जताया है. और मौजूदा सांसद रामटहल चौधरी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं.

रांची संसदीय सीट
राज्य की राजधानी होने के नाते यह सीट अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है. रांची संसदीय सीट में दो जिले रांची और सरायकेला-खरसावां शामिल हैं. इसमें कुल 6 विधानसभा क्षेत्र रांची, कांके, हटिया, खिजरी, सिल्ली, ईचागढ़ आते हैं.

देखिए पूरी रिपोर्ट

अब तक के सांसद
1951 अब्दुल इब्राहीम कांग्रेस
1957 मीनू मसानी निर्दलीय
1962 पीके घोष कांग्रेस
1967 पीके घोष कांग्रेस
1971 पीके घोष कांग्रेस
1977 रवींद्र वर्मा बीएलडी
1980 शिव प्रसाद साहू काग्रेस
1984 शिव प्रसाद साहू काग्रेस
1989 सुबोधकांत सहाय जनता दल
1991 रामटहल चौधरी बीजेपी
1996 रामटहल चौधरी बीजेपी
1999 रामटहल चौधरी बीजेपी
2004 सुबोधकांत सहाय कांग्रेस
2009 सुबोधकांत सहाय कांग्रेस
2014 रामटहल चौधरी बीजेपी

मतदाताओं की संख्या
रांची संसदीय सीट पर 2014 में मतदाताओं की कुल संख्या 16लाख 48 हजार 459 थी. जिसमें पुरूष मतदाता 8 लाख 68 हजार 528 हैं. जबकि महिला वोटर 7 लाख 79 हजार 930 हैं. वहीं अन्य कैटेगरी के एक वोटर है.

2019 का रण
2019 के चुनाव में रांची संसदीय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा. यहां से बीजेपी ने इसबार संजय सेठ को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने एकबार फिर सुबोधकांत सहाय पर भरोसा जताया है. और मौजूदा सांसद रामटहल चौधरी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं.

Intro:Body:

ि्े


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.