रांची: बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा ने राज्य सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है. 10 साल की सेवा पूरी करने वाले कॉन्ट्रैक्ट और अनियमित रूप से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने के फैसले पर झारखंड विकास मोर्चा ने सवाल खड़े किए हैं.
झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि आखिर कौन और कहां के लोग हैं जो विगत 10 सालों से कॉन्ट्रैक्ट या अनियमिति रूप से कार्यरत हैं. उन्होंने कहा सरकार इसे सार्वजनिक करें. बंधु तिर्की ने कहा कि सेवा नियमितीकरण 2015 में सरकार द्वारा किए गए संशोधन का पार्टी विरोध करती है.
ये भी पढ़ें- चारा घोटाला मामले में सुनवाई, आरोपियों का किया जा रहा है बयान दर्ज
जेवीएम महासचिव बंधु तिर्की ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आरक्षण नियमावली को निष्क्रिय करते हुए एसटी-एससी, ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों को समाप्त करना चाहती है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.