रांची: झारखंड के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को भाषा पर संयम बरतने की चेतावनी दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह से चुनाव प्रचार के दौरान व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं. साथ ही अपने प्रचार के दौरान अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. वह टॉलरेट करने वाला नहीं है.
उन्होंने साफ कहा कि सीएम से जब राज्य के लोग सवाल करते हैं तब वह गाली गलौज पर उतर आते हैं जो बिल्कुल ही सही नहीं है. भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी उन्हें सीधे शब्दों में चेतावनी देती है कि अगर वह अपनी भाषा संयमित नहीं करेंगे तो झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी पुरानी शैली पर वापस लौट आएगी. भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम अगर किसी पर व्यक्तिगत हमला करेंगे तो उन्हें भी झेलना होगा. यह उन्हें याद रखना चाहिए.
मांडू विधायक पर रखी जा रही है नजर
एक सवाल के जवाब में भट्टाचार्य ने कहा कि मांडू से झामुमो विधायक जयप्रकाश पटेल से जुड़ी जिला कमेटी से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा कि उनके किसी दूसरे दल में जाने या उससे जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल पार्टी को नहीं है. इस बाबत विधायक ने पार्टी से कोई कम्युनिकेशन नहीं किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झामुमो को कोई झटका नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि जब जब पार्टी पर हमला हुआ तब तब पार्टी और मजबूती से उभरी है. दरअसल, मांडू विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वो पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में बोलते नजर आ रहे हैं.
22 को शिबू सोरेन करेंगे नामांकन
भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के 4 संसदीय सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे हैं. उनमें 20 अप्रैल को गिरिडीह में झामुमो के जगन्नाथ महतो अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं 22 अप्रैल को जमशेदपुर सीट के लिए चंपई सोरेन और दुमका का संसदीय सीट के लिए शिबू सोरेन नामांकन दाखिल करेंगे. जबकि 24 अप्रैल को राजमहल के निवर्तमान सांसद विजय हांसदा और अपना नामांकन दाखिल करेंगे.