रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव में अपनी हार को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेतृत्व को बधाई दी है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की राजनीतिक पराजय के बाद पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी प्रतिष्ठा और स्वाभिमान के साथ जोड़ कर देख रहा है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी इस हार को चुनौती के रूप में स्वीकार करती है. उन्होंने कहा कि इस राजनीतिक पराजय का बदला लेने के लिए आगामी विधानसभा में संथाल परगना के 18 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा को परास्त कर ही पूरा करेगी.
वहीं, भट्टाचार्य ने कहा कि गिरिडीह और जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी अपनी राजनीतिक हार का बदला राजनीतिक जीत से लेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही चुनाव परिणामों की समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि समीक्षा बूथ लेवल से शुरू होकर विधानसभा वार और जिला स्तर पर होगा. भट्टाचार्य ने कहा कि 17वीं लोकसभा गठन के मद्देनजर जो भी जनादेश आया है .उसका पार्टी सम्मान करती हैं.
भट्टाचार्य ने कहा कि यूपीए गठबंधन की पराजय को स्वीकार करते हुए पार्टी यह मानती है कि प्रदेश के मतदाताओं ने राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में जो अपना मत व्यक्त किया है. आने वाले दिनों में राज्य हित में उनका जनादेश झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रति सकारात्मक होगा.