रांची: प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी में केंद्रीय पदाधिकारियों का झारखंड टूर बढ़ने लगा है. पिछले दिनों पार्टी के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान यहां आकर गए हैं और अब दोबारा उनका कार्यक्रम बन रहा है. इससे पहले पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 जुलाई को रांची आने वाले हैं. नड्डा के ट्रिप को लेकर पार्टी में तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है.
जेपी नड्डा की मुलाकात पार्टी के पदाधिकारियों समेत राज्य के शीर्ष नेताओं से होनी है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने बताया कि नड्डा के जाने के बाद 19 जुलाई को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान आएंगे. उन्होंने कहा कि 6 जुलाई से शुरू हुई पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी. चौहान उसी के मद्देनजर रांची आ रहे हैं.
साहू ने कहा कि बीजेपी में आने को लेकर दूसरे दलों के लोग काफी आतुर हैं और लंबी कतार सी लगी हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी अभी से स्थिति में आ गई है कि वह तय करें कि उन नेताओं को कैसे एकोमोडेट किया जाए. दरअसल बीजेपी ने 6 जुलाई से शुरू हुए अपने सदस्यता अभियान में 30 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके मद्देनजर पार्टी नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. एक तरफ बीजेपी के सभी मोर्चाओं को इस काम में लगा दिया गया है. वहीं पार्टी के हर एक विधायक को कम से कम 50 हजार नए सदस्य बनाने का टास्क भी दिया गया है.