नई दिल्ली/रांची: स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ता जा रहा है. झारखंड ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान रचा है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में झारखंड ने पूरे देश में परचम लहराया है. इसे लेकर बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला है.
Attended the award ceremony of Swachh Survekshan-2019 held at Vigyan Bhawan, New Delhi. It's a pride moment that Jharkhand stood 2nd position. Received the prestigious award from Hon'ble President of India. @rashtrapatibhvn @narendramodi @BJP4Jharkhand @BJP4India @dasraghubar pic.twitter.com/KmM97Fp4UR
— CP Singh (@bjpcpsingh) March 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Attended the award ceremony of Swachh Survekshan-2019 held at Vigyan Bhawan, New Delhi. It's a pride moment that Jharkhand stood 2nd position. Received the prestigious award from Hon'ble President of India. @rashtrapatibhvn @narendramodi @BJP4Jharkhand @BJP4India @dasraghubar pic.twitter.com/KmM97Fp4UR
— CP Singh (@bjpcpsingh) March 6, 2019Attended the award ceremony of Swachh Survekshan-2019 held at Vigyan Bhawan, New Delhi. It's a pride moment that Jharkhand stood 2nd position. Received the prestigious award from Hon'ble President of India. @rashtrapatibhvn @narendramodi @BJP4Jharkhand @BJP4India @dasraghubar pic.twitter.com/KmM97Fp4UR
— CP Singh (@bjpcpsingh) March 6, 2019
प्रदेश के जमशेदपुर, रांची, धनबाद, चास, हजारीबाग समेत मानगो ने परचम लहराया है. जमशेदपुर पूरे देश में 15वें स्थान पर आया है. राज्य की राजधानी रांची भी टॉप फिफ्टी में रही है. रांची 46वें स्थान पर रही है, धनबाद 56 वें स्थान पर रह कर राज्य में तीसरे स्थान पर रहा है. चास, हजारीबाग समेत मानगो भी टॉप 100 शहरों की सूची में शामिल है.
धनबाद नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में देश के टॉप 100 शहरों में अपना स्थान इस बार भी बरकरार रखा है. हालांकि पिछले साल से रैंकिंग तीन पोजिशन नीचे आया है लेकिन झारखंड में यह टॉप तीन शहरों में आ गया है. पिछले साल धनबाद 53वें स्थान पर रह था. इस बार इसका 56 वां स्थान पर है. बता दें कि पूरे देश में 4237 शहरों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लिया था. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को इसके लिए अवॉर्ड मिला है.
इस मौके पर सीएम रघुवर दास ने भी दे बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक का पुरस्कार जीतकर आप सभी ने झारखंड का मान बढ़ाया है.