ETV Bharat / state

झारखंड में सीटों के बंटवारे पर महागठबंधन की दिल्ली में अहम बैठक,  JVM ने की इतने सीटों की मांग - झारखंड राजनीति

बुधवार को नई दिल्ली में झारखंड महागठबंधन की बैठक हुई. इस दौरान सीट बटवारे पर बातचीत हुई. जेवीएम महासचिव और विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सीट बंटवारे और सीट के चयन पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि बात अभी प्रथम स्टेज में ही है.

विधायक प्रदीप यादव का बयान
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 11:31 PM IST

नई दिल्ली: बुधवार को नई दिल्ली में झारखंड महागठबंधन की बैठक हुई. इस दौरान सीट बटवारे पर बातचीत हुई. जेवीएम महासचिव और विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सीट बंटवारे और सीट के चयन पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि बात अभी प्रथम स्टेज में ही है.

विधायक प्रदीप यादव का बयान
undefined


इस बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, जेवीएम महासचिव प्रदीप यादव, बन्धु तिर्की और जेएमएम से हेमंत सोरेन थे. सूत्रों के अनुसार बैठक सकारात्मक रही है.बताया जा रहा है कि लोकसभा के साथ विधानसभा के सीट बंटवारे पर भी चर्चा हुई है.


विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि महगठबंधन की एकता पर बात की गई है जो लोकसभा और विधानसभा में भी कायम रहेगी. उन्होंने कहा कि कितनी सीट पर कौन लड़ना चाहता है ये भी बात हुई है. जेवीएम 3 सीट पर लड़ना चाहता है. उन्होंने कहा कि ऐसा भी नही है कि जो सिर्फ बड़ी पार्टी है उसका ही गठबंधन में चलेगा. सभी पार्टियां गठबंधन में बराबर है.

नई दिल्ली: बुधवार को नई दिल्ली में झारखंड महागठबंधन की बैठक हुई. इस दौरान सीट बटवारे पर बातचीत हुई. जेवीएम महासचिव और विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सीट बंटवारे और सीट के चयन पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि बात अभी प्रथम स्टेज में ही है.

विधायक प्रदीप यादव का बयान
undefined


इस बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, जेवीएम महासचिव प्रदीप यादव, बन्धु तिर्की और जेएमएम से हेमंत सोरेन थे. सूत्रों के अनुसार बैठक सकारात्मक रही है.बताया जा रहा है कि लोकसभा के साथ विधानसभा के सीट बंटवारे पर भी चर्चा हुई है.


विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि महगठबंधन की एकता पर बात की गई है जो लोकसभा और विधानसभा में भी कायम रहेगी. उन्होंने कहा कि कितनी सीट पर कौन लड़ना चाहता है ये भी बात हुई है. जेवीएम 3 सीट पर लड़ना चाहता है. उन्होंने कहा कि ऐसा भी नही है कि जो सिर्फ बड़ी पार्टी है उसका ही गठबंधन में चलेगा. सभी पार्टियां गठबंधन में बराबर है.

Intro:दिल्ली में mahagathbandhan की हुई बैठक, सीट बटवारे पर हुई बातचीत

नयी दिल्ली - झारखण्ड के mahagathbandhan की बैठक हुई थी,बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी Rpn Singh, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, jvm से प्रदीप यादव, बन्धु तिर्की, jmm से हेमंत सोरेन थे

सीट बटवारे पर बातचीत हुई है, कौन सी loksabha सीट किस पार्टी को दी जायेगी इसपर बातचीत हुई है, क्या रणनीति रहे और एकजुट रहना है इसपर चर्चा हुई है, सूत्र के अनुसार बैठक सकारत्मक रही है, loksabha के साथ विधान सभा के सीट बटवारे हो इसपर भी चर्चा हुई है क्युंकि jmm ये चाहता है, seat बटवारे पर एलान ज़ल्द होने की सम्भावना है



Body:वही मीटिंग के बाद jvm महासचिव और विधायक प्रदीप यादव ने कहा की सीट बटवारे और सीट के चयन पर बातचित हुई है, बात अभी प्रथम स्टेज मे ही है, बात हुई है की गठबंधन में चुनाव लड़ा जाये




Conclusion:प्रदीप यादव ने कहा की कितनी सीट पर कौन लड़ना चाहता है ये भी बात हुई है, हमलोग 3 सीट पर लड़ना चाहते है, ऐसा भी नही है की जो सिर्फ बड़ी पार्टी है उसका की चलेगा, सब पार्टियो की चलेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.