नई दिल्ली: बुधवार को नई दिल्ली में झारखंड महागठबंधन की बैठक हुई. इस दौरान सीट बटवारे पर बातचीत हुई. जेवीएम महासचिव और विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सीट बंटवारे और सीट के चयन पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि बात अभी प्रथम स्टेज में ही है.
इस बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, जेवीएम महासचिव प्रदीप यादव, बन्धु तिर्की और जेएमएम से हेमंत सोरेन थे. सूत्रों के अनुसार बैठक सकारात्मक रही है.बताया जा रहा है कि लोकसभा के साथ विधानसभा के सीट बंटवारे पर भी चर्चा हुई है.
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि महगठबंधन की एकता पर बात की गई है जो लोकसभा और विधानसभा में भी कायम रहेगी. उन्होंने कहा कि कितनी सीट पर कौन लड़ना चाहता है ये भी बात हुई है. जेवीएम 3 सीट पर लड़ना चाहता है. उन्होंने कहा कि ऐसा भी नही है कि जो सिर्फ बड़ी पार्टी है उसका ही गठबंधन में चलेगा. सभी पार्टियां गठबंधन में बराबर है.