ETV Bharat / state

झारखंड के पौने पांच लाख किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान, खाते में मिली योजना की राशि - झारखंड समाचार

रांची के खेलगांव में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सूबे के लगभग पांच लाख किसानों को PM किसान सम्मान निधि योजना की राशि प्रदान की गई. इस दौरान सूबे के सीएम, कृषि मंत्री और मुख्य सचिव भी मौजूद रहे.

किसानों को सम्मानित करते सीएम
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 5:16 PM IST

रांची: झारखंड के करीब पौने पांच लाख किसानों के खाते में सोमवार को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना की पहली/दूसरी किस्त डीबीटी के जरिए उनके बैंक खातों में भेज दी गई. रांची के खेलगांव स्टेडियम में आयोजित किसान सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली में मौजूद पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सीईओ विवेक अग्रवाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस दौरान उन्होंने रांची में बटन दबाकर पैसे ट्रांसफर करने की स्वीकृति प्रदान की.

देखें पूरी खबर

इस दौरान सबसे पहले 3 लाख 98 हजार 991 किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर की गई. इसके बाद करीब 73 हजार 875 किसानों के खाते में पहली किस्त ट्रांसफर की गई. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड के किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा करने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है.पीएम किसान योजना के तहत झारखंड के किसानों को तीन किस्तों में छह हजार रुपए मिलेंगे. जबकि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत झारखंड के किसानों को न्यूनतम पांच हजार रुपए और अधिकतम 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.इसका फायदा उन किसानों को मिलेगा जिनके पास 1 एकड़ से कम जमीन है या फिर 5 एकड़ से कम यानी प्रति एकड़ 5 हजार रुपए और 5 एकड़ जमीन होने पर अधिकतम 25 हजार दो किस्तों में मिलेंगे. पहली किस्त जुलाई में दे दी जाएगी जबकि दूसरी किस्त दुर्गा पूजा के बाद किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी. इस मौके पर कांके प्रखंड के 5 किसानों को मंच पर बुलाया गया.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रांची, सदस्यता अभियान पर करेंगे चर्चा

इस दौरान किसानों ने उनके मोबाइल में पैसे के ट्रांसफर से जुड़े मैसेज की जानकारी भी सार्वजनिक रूप से साझा की. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत शुरू में सिर्फ वैसे किसानों को छह हजार रुपए दिए जाने थे जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टर जमीन थी. लेकिन अब इस बैरियर को भी हटा दिया गया है. अब झारखंड के सभी किसानों को केंद्र की इस योजना की राशि मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान कुछ किसानों को अरहर के बीज, डीएपी और यूरिया खाद भी ई-पोश मशीन पर अंगूठा लगाने और आधार नंबर दर्ज करने के बाद सांकेतिक रूप से दी गई.

कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, मुख्य सचिव डीके तिवारी और कृषि सचिव पूजा सिंघल ने किसानों के साथ दोपहर का भोजन भी किया. मुख्य सचिव डीके तिवारी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ के बाद फरवरी माह में झारखंड के 4 लाख 72 हजार किसानों को पहली किस्त दे दी गई थी. उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना नाम नहीं जुड़वाया है वह सभी अपना नाम जुड़वा कर इसका लाभ ले सकते हैं.

रांची: झारखंड के करीब पौने पांच लाख किसानों के खाते में सोमवार को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना की पहली/दूसरी किस्त डीबीटी के जरिए उनके बैंक खातों में भेज दी गई. रांची के खेलगांव स्टेडियम में आयोजित किसान सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली में मौजूद पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सीईओ विवेक अग्रवाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस दौरान उन्होंने रांची में बटन दबाकर पैसे ट्रांसफर करने की स्वीकृति प्रदान की.

देखें पूरी खबर

इस दौरान सबसे पहले 3 लाख 98 हजार 991 किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर की गई. इसके बाद करीब 73 हजार 875 किसानों के खाते में पहली किस्त ट्रांसफर की गई. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड के किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा करने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है.पीएम किसान योजना के तहत झारखंड के किसानों को तीन किस्तों में छह हजार रुपए मिलेंगे. जबकि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत झारखंड के किसानों को न्यूनतम पांच हजार रुपए और अधिकतम 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.इसका फायदा उन किसानों को मिलेगा जिनके पास 1 एकड़ से कम जमीन है या फिर 5 एकड़ से कम यानी प्रति एकड़ 5 हजार रुपए और 5 एकड़ जमीन होने पर अधिकतम 25 हजार दो किस्तों में मिलेंगे. पहली किस्त जुलाई में दे दी जाएगी जबकि दूसरी किस्त दुर्गा पूजा के बाद किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी. इस मौके पर कांके प्रखंड के 5 किसानों को मंच पर बुलाया गया.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रांची, सदस्यता अभियान पर करेंगे चर्चा

इस दौरान किसानों ने उनके मोबाइल में पैसे के ट्रांसफर से जुड़े मैसेज की जानकारी भी सार्वजनिक रूप से साझा की. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत शुरू में सिर्फ वैसे किसानों को छह हजार रुपए दिए जाने थे जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टर जमीन थी. लेकिन अब इस बैरियर को भी हटा दिया गया है. अब झारखंड के सभी किसानों को केंद्र की इस योजना की राशि मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान कुछ किसानों को अरहर के बीज, डीएपी और यूरिया खाद भी ई-पोश मशीन पर अंगूठा लगाने और आधार नंबर दर्ज करने के बाद सांकेतिक रूप से दी गई.

कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, मुख्य सचिव डीके तिवारी और कृषि सचिव पूजा सिंघल ने किसानों के साथ दोपहर का भोजन भी किया. मुख्य सचिव डीके तिवारी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ के बाद फरवरी माह में झारखंड के 4 लाख 72 हजार किसानों को पहली किस्त दे दी गई थी. उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना नाम नहीं जुड़वाया है वह सभी अपना नाम जुड़वा कर इसका लाभ ले सकते हैं.

Intro:नोट - इससे जुड़ी फीड लाइव यू से भेजी गई है। कृपया उसका इस्तेमाल करें।



झारखंड के पौने पांच लाख किसानों के खाते में भेजी गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि

रांची

झारखंड के करीब पौने पांच लाख किसानों के खाते में आज प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना की पहली/दूसरी किस्त डीबीटी के जरिए उनके बैंक खातों में भेज दी गई। इस मौके पर रांची के खेल गांव स्टेडियम में आयोजित किसान सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली में मौजूद पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सीईओ विवेक अग्रवाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और रांची में बटन दबाकर पैसे ट्रांसफर करने की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान सबसे पहले 3 लाख 98 हजार 991 किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर की गई। इसके बाद करीब 73 हजार 875 किसानों के खाते में पहली किस्त ट्रांसफर की गई।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड के किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा करने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। पीएम किसान योजना के तहत झारखंड के किसानों को तीन किस्तों में छह रु मिलेंगे जबकि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत झारखंड के किसानों को न्यूनतम पांच हजार रुपए और अधिकतम 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसका फायदा उन किसानों को मिलेगा जिनके पास 1 एकड़ से कम जमीन है या फिर 5 एकड़ से कम। यानी प्रति एकड़ 5 हजार रुपए और 5 एकड़ जमीन होने पर अधिकतम 25 हजार दो किस्तों में मिलेंगे। पहली किस्त जुलाई में दे दी जाएगी जबकि दूसरी किस्त दुर्गा पूजा के बाद किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी। इस मौके पर कांके प्रखंड के 5 किसानों को मंच पर बुलाया गया।

Body:पैसे ट्रांसफर होने पर किसानों ने साझा की खुशी

इस दौरान किसानों ने उनके मोबाइल में पैसे के ट्रांसफर से जुड़े मैसेज की जानकारी भी सार्वजनिक रूप से साझा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत शुरू में सिर्फ वैसे किसानों को छह हजार रु दिए जाने थे जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टर जमीन थी लेकिन अब इस बैरियर को भी हटा दिया गया है। अब झारखंड के सभी किसानों को केंद्र की इस योजना की राशि मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान कुछ किसानों को अरहर की बीज, डीएपी और यूरिया खाद भी ई-पोश मशीन पर अंगूठा लगाने और आधार नंबर दर्ज करने के बाद सांकेतिक रूप से दी गई। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, मुख्य सचिव डीके तिवारी और कृषि सचिव पूजा सिंघल ने किसानों के साथ दोपहर का भोजन भी किया।


Conclusion:झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ के बाद फरवरी माह में झारखंड के 4 लाख 72 हजार किसानों को पहली किस्त दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना नाम नहीं जुड़वाया है वह सभी अपना नाम जुड़वा कर इसका लाभ ले सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.