रांची: बच्चों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित हो इस उद्देश्य को लेकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक रांची के जिला स्कूल में आयोजित की गई. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा जिले के तमाम स्कूलों के प्रधान अध्यापक, एजुकेशन ऑफिसर, एरिया ऑफिसर शामिल हुए. बैठक के दौरान स्कूलों को इससे संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.
केंद्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर विभिन्न राज्यों के साथ साथ झारखंड में भी तैयारियां शुरू हो गई है. दरअसल, इस योजना के तहत स्कूली बच्चों में विज्ञान सीखने में और वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करने के उद्देश्य को लेकर उन्हें उनके द्वारा बनाये गए मॉडल पर सम्मानित किया जाता है और प्रोत्साहित किया जाता है.
ये भी पढ़ें-विकास कार्यों के लिए अब राशि की नहीं होगी कमी, विश्व बैंक के साथ 1470 करोड़ रुपए का लोन साइन
जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानाध्यापकों को स्कूलों के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने का दिशा निर्देश दिया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम से जुड़े कई पहलुओं की जानकारी भी दी गई.
बता दें कि भारत सरकार ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत दो हजार करोड़ की लागत से नवंबर 2008 में इंस्पायर योजना को अनुमति प्रदान की थी. वहीं, प्रधानमंत्री ने 13 दिसंबर 2008 को इस योजना की शुरुआत की थी और योजना निरंतर सफल साबित हो रहा है.