रांची: राजधानी में निर्माणाधीन स्मार्ट रोड नंबर 1 और 2 का निर्माण कार्य कैसा चल रहा है, इस पर नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने अपनी टीम के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया और कई आवश्यक निर्देश भी दिए.
नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्मार्ट रोड निर्माण के दौरान आने वाले चौक-चौराहों की इंप्रूवमेंट का प्लान भी साथ-साथ होना चाहिए. इसे अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान पेड़ों की कटाई कम हो.
ये भी पढ़ें-दुमका का सदर अस्पताल सरकारी उपेक्षा का शिकार, नहीं है मरीजों के लिए कोई सुविधा
निर्माण कंपनियों के पदाधिकारियों ने बताया कि सड़क के किनारे एक ड्रेन एक यूटिलिटी डक्ट रहेगा. यूटिलिटी डक्ट में पांच तरह के ट्रे लगे होंगे. जिसमें बिजली के तार के साथ-साथ टेलीफोन वायर, ऑप्टिकल फाइबर्स ले जाने की व्यवस्था होगी. साथ ही यूटिलिटी डक्ट के ऊपर साइकिल लेन और जगह-जगह पर फुटपाथ, बस और साइकिल स्टॉप बनेगा.