रांची: लोकसभा चुनाव में महिलाओं को जगह नहीं मिलने की वजह प्रदेश महिला कांग्रेस ने बीजेपी को बताया है. महिला कांग्रेस का मानना है कि अगर केंद्र और राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी महिलाओं को 33% आरक्षण का लाभ देती तो महिलाओं को इस चुनाव में जगह मांगना नहीं पड़ता.
प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन सिंह ने बुधवार को महिला कांग्रेस की अहम बैठक के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में महिला कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के जनविरोधी नीतियों को महिला कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगी.
साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार किन योजनाओं को धरातल पर उताड़ने जा रहे. उन सब के बारे में महिलाओं, युवाओं समेत हर क्षेत्र के लिए जारी किए गए मेनिफेस्टो का प्रचार प्रसार करेंगी. ताकि लोकसभा चुनाव में 14 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी जीत दर्ज कर सके. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने महिलाओं के हक अधिकार को सिर्फ छीनने का काम किया है. अगर महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाता तो आज लोकसभा में महिलाओं को जगह मांगने की जरूरत नहीं पड़ती.
बता दें कि झारखंड के 14 लोकसभा सीट पर एनडीए और यूपीए की तरफ से अब तक सिर्फ एक महिला प्रत्याशी को चुनाव लड़ने का टिकट दिया गया है. जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा है. कांग्रेस के पुराने महिला चेहरे को जगह नहीं मिली है. कांग्रेस की तरफ से गीता कोड़ा को चाईबासा सीट के लिए टिकट दिया गया है. जबकि एनडीए की तरफ से अब तक किसी भी महिला प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.