ETV Bharat / state

2019 लोकसभा चुनाव की वोटिंग सम्पन्न, जानिए झारखंड में क्या कुछ था खास - रांची

2019 लोकसभा चुनाव में झारखंड में कई बातें अहम रहीं. जिन्होंने वोटिंग में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 20, 2019, 10:09 AM IST

रांचीः देशभर में वोटिंग के सभी चरण सम्पन्न हो गए. झारखंड में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई. अब 23 मई को रिजल्ट आयेगा. चुनाव के दौरान झारखंड में प्रशासनिक व्यवस्था काफी बेहतर रही.

इसबार झारखंड लोकसभा चुनाव 2019 में कई अहम बातें रही. प्रशासन की ओर वोटरों को जागरूक करने के लिए काफी व्यवस्था की गई, कई तरह के कार्यक्रम भी चलाए गए. आइए जानते हैं 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में क्या कुछ था खास.

मतदाता सूची में 2,24,04,179 मतदाताओं के नाम किए गए दर्ज
2019 के आम चुनाव को लेकर झारखंड में अंतिम रुप से 2 करोड़ 24 लाख 4हजार 179 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए गए थे. इसमें पुरुष मतदातओं की संख्या 1 करोड़ 16 लाख 98 हजार 304, महिला मतदाताओं की संख्या 1करोड़ 06 लाख 65 हजार 268, थर्ड जेंडर के मतदाताओं की कुल संख्या 231, सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 40हजार 376, ओवरसीज मतदाताओं की कुल संख्या 40 और नए मतदाताओं (18-19 साल के) की कुल संख्या 3 लाख 32 हजार 960 थी. नए मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 1 लाख 98 हजार 217, महिलाओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 324 और थर्ड जेंडर की संख्या 19 रही.

दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
2014 के लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर, रैंप के साथ उन्हें घर से लाने-ले जाने के लिए मुफ्त वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. झारखंड में 1लाख 24 हजार 377 दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज थे. जिनमें 1लाख 05 हजार 881 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का बखूबी इस्तेमाल किया. इसमें दिव्यांग पुरुष मतदाताओं की संख्या 64हजार 602 और महिला दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 41हजार 279 रही. दिव्यांग मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत 85.12 रहा.

मतदान कर्मियों की भागीदारी
झारखंड में चार चरणों में 14 सीटों के लिए हुए चुनाव में 1लाख 29 हजार 636 मतदानकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन में इनका अहम योगदान रहा. इसके अलावा महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों में महिला मतदानकर्मियों के साथ महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.

29,464 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने किया मतदान
झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए कुल 29, हजार 464 मतदान केंद्र बनाए गए थे. ये मतदान केंद्र 20हजार 53 भवनों में अवस्थित थे. इन सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आर्म्ड पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. इस बार चुनाव की खास बात रही कि किसी भी मतदान केंद्र में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई.

1432 आदर्श मतदान केंद्र, 448 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र
2019 के आम चुनाव को लेकर झारखंड़ में 1432 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसके साथ 448 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित थे. इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई गई थी.

रांचीः देशभर में वोटिंग के सभी चरण सम्पन्न हो गए. झारखंड में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई. अब 23 मई को रिजल्ट आयेगा. चुनाव के दौरान झारखंड में प्रशासनिक व्यवस्था काफी बेहतर रही.

इसबार झारखंड लोकसभा चुनाव 2019 में कई अहम बातें रही. प्रशासन की ओर वोटरों को जागरूक करने के लिए काफी व्यवस्था की गई, कई तरह के कार्यक्रम भी चलाए गए. आइए जानते हैं 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में क्या कुछ था खास.

मतदाता सूची में 2,24,04,179 मतदाताओं के नाम किए गए दर्ज
2019 के आम चुनाव को लेकर झारखंड में अंतिम रुप से 2 करोड़ 24 लाख 4हजार 179 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए गए थे. इसमें पुरुष मतदातओं की संख्या 1 करोड़ 16 लाख 98 हजार 304, महिला मतदाताओं की संख्या 1करोड़ 06 लाख 65 हजार 268, थर्ड जेंडर के मतदाताओं की कुल संख्या 231, सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 40हजार 376, ओवरसीज मतदाताओं की कुल संख्या 40 और नए मतदाताओं (18-19 साल के) की कुल संख्या 3 लाख 32 हजार 960 थी. नए मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 1 लाख 98 हजार 217, महिलाओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 324 और थर्ड जेंडर की संख्या 19 रही.

दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
2014 के लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर, रैंप के साथ उन्हें घर से लाने-ले जाने के लिए मुफ्त वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. झारखंड में 1लाख 24 हजार 377 दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज थे. जिनमें 1लाख 05 हजार 881 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का बखूबी इस्तेमाल किया. इसमें दिव्यांग पुरुष मतदाताओं की संख्या 64हजार 602 और महिला दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 41हजार 279 रही. दिव्यांग मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत 85.12 रहा.

मतदान कर्मियों की भागीदारी
झारखंड में चार चरणों में 14 सीटों के लिए हुए चुनाव में 1लाख 29 हजार 636 मतदानकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन में इनका अहम योगदान रहा. इसके अलावा महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों में महिला मतदानकर्मियों के साथ महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.

29,464 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने किया मतदान
झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए कुल 29, हजार 464 मतदान केंद्र बनाए गए थे. ये मतदान केंद्र 20हजार 53 भवनों में अवस्थित थे. इन सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आर्म्ड पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. इस बार चुनाव की खास बात रही कि किसी भी मतदान केंद्र में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई.

1432 आदर्श मतदान केंद्र, 448 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र
2019 के आम चुनाव को लेकर झारखंड़ में 1432 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसके साथ 448 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित थे. इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई गई थी.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.