रांची: कुछ महीने पहले मोरहाबादी के के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम को सिंथेडिक टर्फ बदलने की योजना बनाई गई थी. लेकिन यह योजना फिलहाल धरी की धरी रह गई है. खेल प्राधिकरण द्वारा सारा ठीकरा JSSPS पर फोड़ा जा रहा है. फिलहाल इस मामले पर ने JSSPS चुप्पी साध ली है.
दरअसल वर्ष 2018 में रांची के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का सिंथेटिक टर्फ बदलने की योजना बनाई गई थी. इसे लेकर JSSPS को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. क्योंकि इसके देखरेख का जिम्मा जेएसएसपीएस को विभाग द्वारा एक एमयू के तहत दिया गया है. लेकिन फिलहाल इस ओर जेएसएसपीएस का ध्यान नहीं है.
मामले को लेकर जेएसएसपीएस के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. वहीं, जब इस मामले को लेकर खेल विभाग के अवर सचिव वेद मोहन से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जेएसएसपीएस द्वारा एस्ट्रो टर्फ बदलने का काम जल्द ही किया जाएगा. योजना के तहत काम हो रहा है. जबकि बरियातू स्थित बालिका उच्च विद्यालय में बनाए जा रहे एस्ट्रो टर्फ का सिंथेटिक ट्रैक भी जल्द ही लगाया जाएगा.
गौर करने वाली बात यह है कि फिलहाल हॉकी खिलाड़ी बरियातू स्थित बालिका उच्च विद्यालय के सामान्य ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने को मजबूर है. वहीं, रांची के मोरहाबादी स्थित सिंथेटिक टर्फ किसी भी तरह के नेशनल और इंटरनेशनल आयोजन के लिए तैयार नहीं है.