हजारीबाग: झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण को लेकर जमकर चुनाव प्रचार प्रसार चल रहा है. इस चुनावी माहौल में एक नारा 'बटोगे तो कटोगे' चर्चा में बना हुआ है. इसे लेकर ईटीवी भारत के टीम से झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव ने खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि कई लोग यह नारा दे रहे हैं कि बटोगे तो कटोगे लेकिन हमारा समाज कभी भी नहीं टूटेगा. भले ही यह नारा दिया जा रहा है लेकिन कोई भी इस नारा को स्वीकार नहीं कर रहा है.
झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग समाज को बांटने में लगे हुए हैं और नारा दे रहे हैं कि बटोगे तो कटोगे. लेकिन खास बात यह है कि अब लोग सजग हो गए हैं और समझदार भी. नारा देने वाले दे रहे हैं लेकिन नारा कोई स्वीकार नहीं कर रहा है. देश में अलग-अलग धर्म और जात के लोग रहते हैं. कभी भी भारतीय टूटेंगे नहीं. सभी एक साथ काम भी करेंगे.
'पहले चरण में 30 सीट पर महागठबंधन की होगी जीत'
उन्होंने कहा कि मनुस्मृति के चाहने वाले लोगों ने समाज को बांटने का काम किया था. कांग्रेस ने संविधान के जरिए सभी को एक सूत्र में बांधा है. सभी भारतीय एक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 43 सीट पर पहले चरण में मतदान हो चुका है. उसमें 30 सीट पर महागठबंधन जीत हासिल कर रही है. 38 सीट में भी महागठबंधन के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. एक बार फिर झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. एक बार फिर बहुमत से अधिक सीट लाने जा रही है.
इस बार एंटी इनकंबेंसी फेल हो गयी: रामेश्वर उरांव
रामेश्वर उरांव ने ईटीवी भारत की टीम से कहा कि सरकार के किए गए काम को लेकर वह आम जनता के पास जा रहे हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि आम जनता इससे खुश भी हैं. कोई भी यह नहीं कर रहा है कि वह सरकार से नाराज हैं. विरोध में एक भी शब्द सुनने को नहीं मिल रहा है. अक्सर 5 साल के बाद सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होती है. इस बार यह फैक्टर भी काम नहीं कर रहा है.
झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर ने कहा कि सरकार ने पेट भरने के लिए गरीब लोगों को हरा राशन कार्ड दिया, 100 में से 95 लोगों का राशन कार्ड बन चुका है. अब तक राज्य में 25 लाख लोगों का हरा राशन कार्ड बना है. वहीं, महिला को मजबूत बनाने के लिए मंईयां सम्मान योजना, युवतियों के लिए सावित्री फुले बाई योजना, पेंशन योजना, सर्वे पेंशन योजना सरकार लाई है.
उन्होंने यह भी कहा कि इस बार सबसे बड़ी राहत बिजली बिल को लेकर सरकार ने दी है. 200 यूनिट तक बिजली बिल लोगों का आएगा ही नहीं. वहीं, लाखों रुपये बिजली बिल माफ किया गया है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है और हर जगह सरकार की वाहवाही हो रही है.
ये भी पढ़ें: चॉपर पर पॉलिटिक्स! कांग्रेस का आरोप- भाजपा ने साजिश कर राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर रुकवाया, बीजेपी ने दिया ये जवाब
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की राह नहीं आसान, सुखदेव भगत कर रहे स्थानीय प्रत्याशी की मांग!