रांची: आईसीएसई बोर्ड ने मंगलवार के दोपहर 3 बजे 10वीं और 12वीं की रिजल्ट घोषित कर दी है. रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों के बीच खुशी की लहर देखी गई. गौरतलब है कि आईसीएसई दसवीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी और 12वीं की परीक्षा 4 फरवरी से शुरू हुई थी. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आईसीएसई बोर्ड में रिजल्ट बेहतर हुआ है. नंदिनी चौधरी रांची की सिटी टॉपर बनी है.
रिजल्ट जारी होते ही सफल छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. दसवीं में जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल के सार्थक सिंह 99 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बने है. वहीं जमशेदपुर के गुलमोहर हाई स्कूल की छात्रा वेदिका चंद्रा ने भी 99 प्रतिशत के साथ स्टेट टॉपर की श्रेणी में है.
जमशेदपुर के ही केरला समाजम मॉडल स्कूल के सोनक बनर्जी भी 99 प्रतिशत अंक के साथ स्टेट टॉपर की सूची में शामिल है. रांची की नंदिनी चौधरी लोरेटो कन्वेंट स्कूल की छात्रा है जिसने 98.80 प्रतिशत के साथ स्टेट कि सेकंड टॉपर और रांची सिटी टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है.
इधर प्लस टू की बात करें तो प्लस टू के परीक्षा परिणाम भी राजधानी रांची के स्कूलों के अलावे राज्य भर के आईसीएसई पैटर्न पढ़ने वाले स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लोयला स्कूल जमशेदपुर की सृष्टि वैद्य आर्ट्स स्ट्रीम में 99.75 परसेंटेज अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है.
धनबाद डिगवडीह कार्मेल स्कूल की सैवी गोयल 99.75 परसेन्ट से कॉमर्स टॉपर बनी है, जबकि जमशेदपुर लोयला स्कूल की गौरंगी चोपड़ा भी कॉमर्स स्ट्रीम में 99.50 अंक लाकर राज्य भर में नंबर दो की पोजीशन पर है. साइंस स्ट्रीम में मरसीलिन प्रसाद 99 परसेंट के साथ टॉप पर है. ये छात्रा जमशेदपुर के सीक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की हैं. मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के ऋषभ कुमार 99 प्रतिशत अंक लाकर साइंस टॉपर की लिस्ट में शामिल है.