रांची: केरल के कोल्लम से राष्ट्रीय जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप जीत कर लौटी झारखंड टीम का जोरदार स्वागत किया गया. टीम ने हरियाणा को हराकर खिताब जीता है.
लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप जीतकर लौटी टीम का रांची रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर हॉकी झारखंड के पदाधिकारियों के साथ खेल निदेशक अनिल कुमार भी मौजूद थे. हॉकी झारखंड ने पूरी टीम को 2 लाख रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की. वहीं, खेल निदेशालय ने भी खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया.
झारखंड की जूनियर महिला हॉकी टीम ने इस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन किया. केरल में आयोजित नेशनल जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप में कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया था. फाइनल में हरियाणा को 2-1 से पराजित कर इस खिताब को अपने नाम कर लिया.