चतरा: झारखंड का घोर नक्सल प्रभावित चतरा जिला लगातार नए आयाम लिख रहा है. जिला प्रशासन ने लोकसभा जनरल इलेक्शन में अपने कार्यकुशलता के बदौलत कीर्तिमान स्थापित किया है. जिसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के लिए ऐतिहासिक गाथा को निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मान दिया जाएगा.
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि आम मतदाताओं में जागरूकता के कारण ही इस बार नक्सल प्रभावित अति पिछड़े इलाकों में स्थापित मतदान केंद्रों पर लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हैं. देश में सशक्त और मजबूत सरकार के गठन में भूमिका निभाई है.
वहीं, विगत चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 0.11 से 17 प्रतिशत तक सीमित रहने वाले मतदान केंद्रों पर इस बार 60 से 69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जो प्रदेश के चुनावी इतिहास में हाईएस्ट वोटर टर्नआउट रिकार्ड है.