रांची: राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है, शुक्रवार दोपहर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. बारिश इतनी तेज थी कि लोगों को दिन में ही रात जैसा अहसास होने लगा. अंधेरा इतना बढ़ गया कि गाड़ियों को हेडलाइट तक जलानी पड़ी.
मौसम विभाग ने वज्रपात को देखते हुए पहले ही लोगों का आगाह कर दिया था. विभाग के अनुसार रांची के अलावा पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को अगले 3 दिनों तक सावधानी बरतने का निर्देश दिए हैं.
मौसम हुआ सुहावना
रांची में बदला मौसम का मिजाज राज्य के कई इलाकों सहित राजधानी रांची में पूरे यह जोरदार बारिश. बारिश के साथ राजधानी में तेज हवा भी बह रही है जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.
मौसम में क्यों हुआ बदलाव
मौसम विभाग के निदेशक एस.डी कोटाल ने जानकारी दी कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के आपस में टकराने से झारखंड के मौसम में परिवर्तन हो रहा है.