रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. गुरुवार को रांची के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई और ओले भी गिरे. जिससे ठंड और बढ़ गई है.
तेज बारिश से राजधानी के तापमान में गिरावट आई है. आंधी और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के आधार पर चेतावनी भी दी थी कि झारखंड के कई शहरों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही ओले भी गिर सकते हैं.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस होने की पूर्वानुमान है.
सेटेलाइट से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज और पूर्वी सिंबू जिलों में भी बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.