रांची: चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. मामले में अभियुक्त मोहम्मद सईद और उनके बेटे मोहम्मद तौहीद का बयान दर्ज किया गया. बयान के द्वारा दोनों अभियुक्तों ने न्यायालय के सवालों का जवाब दिया.
बता दें कि सीबीआई के द्वारा चल रही गवाहों की गवाही बंद करने के लिए न्यायालय से मांग की थी. जिस पर सहमति देते हुए 313 के तहत अभियुक्तों का बयान दर्ज करने का आदेश दिया गया है. जिसके बाद से अभियुक्तों का बयान लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नाली निर्माण को लेकर मचा गदर, पथराव और मारपीट में पुलिस जवान भी घायल
इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत लगभग 116 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं. यह मामला लगभग 139 करोड़ की अवैध निकासी से जुड़ा है, इसे चारा घोटाला का यह सबसे बड़ा घोटाला बताया जाता है.