रांची/हैदराबादः आज एकबार फिर लोकतंत्र के महापर्व की अद्भूत क्षटा दिखी. वो तस्वीरें दिखीं. जिसे देखकर रोम-रोम हर्षित हो गया. झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव के दौरान ये तस्वीरें सामने आयीं. जो इस बात का गवाह बनी कि हमारे दिल में आज लोकतंत्र की आस्था कितनी गहरी हैं.
झारखंड में तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न हुआ. 4 सीटों पर हुए मतदान में लोगों की खूब भागीदारी दिखी. हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया. प्रशासन की तरफ से सुविधा और सुरक्षा दी गई. तो आमलोगों ने भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया.
लोकतंत्र के इस महापर्व में युवा से लेकर अधेड़ उम्र के लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए. उत्साह ऐसा कि कोई भी बाधा आड़े नहीं आयी. चाहे वो चिलचिलाती धूप हो, या फिर उम्र. या फिर दिव्यांगता. या नक्सलियों का खौफ. लोगों ने बड़े उत्साह के साथ बटन दबाकर हर बाधा को धत्ता साबित कर दिया.