रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रविवार को गो एयर के विमान में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मिली जानकारी के अनुसार बंगलुरु से रांची आने वाला विमान ग्राउंडेड हो गया. हालांकि पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. इसके बाद विमान को ठीक करने के लिए दिल्ली से आए इंजीनियरों ने उड़ान भरने से रोक दिया.
दरअसल, इस विमान को देर शाम बंगलुरु के लिए वापस उड़ान भरना था. इस दौरान विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान को बंगलुरु जाने से रोक दिया गया. विमान में लगभग 177 यात्री सवार थे.
बंगलुरु जाने वाले यात्रियों को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से सोमवार सुबह भेज दिया गया है. वहीं, दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अगली फ्लाइट से भेजा जाएगा. फिलहाल विमान में आई तकनीकी खराबी को दिल्ली से आए इंजीनियर ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.