रांचीः झारखंड आरजेडी में उथल-पुथल जारी है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने भी पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने दिल्ली में पूर्वविधायक जनार्दन पासवान के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि महागठबंधन में उचित स्थान नहीं मिलने और पार्टी में लगातार उपेक्षा से उनमें नाराजगी थी.
राष्ट्रीय जनता दल ने गिरिनाथ सिंह को भी 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.अन्नपूर्णा देवी और जनार्दन पासवान के पाला बदलने के बाद गिरिनाथ सिंह भी पार्टी से इस्तीफा देने की तैयारी में थे.लेकिन इससे पहले ही बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह एमएलसी कमर-ए-आलम ने गिरिनाथ सिंह पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी कर दिया.
माना जा रहा है कि गिरिनाथ सिंह भाजपा से चतरा सीट के लिए बारगेनिंग कर रहे थे.राजद की ओर से उनके निष्कासन के पत्र की सूचना मिलते ही गिरिनाथ सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.हालांकि उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा कि वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.आपको बता दें कि गिरिराज सिंह राजद की टिकट पर विधायक भी रहे हैं और पार्टी ने उन्हें झारखंड की कमान भी दी थी.लेकिन सीट को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे गिरिनाथ सिंह पाला बदलने की तैयारी में थे.