दुमका: उपराजधानी से अब महिला फुटबॉलर उभरकर राज्य और देश स्तर पर अपना जौहर दिखाएंगी. दुमका में राज्यस्तरीय बालिका आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र का बुधवार को कल्याण मंत्री ने शुभारंभ किया. इस आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र में लड़कियों को फुटबॉल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा खिलाड़ी के लिए मुफ्त आवास और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि शहर के सरकारी बस पड़ाव के लगभग आठ एकड़ जमीन पर मेगा इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने जा रहा है. इसमें बैडमिंटन, टेनिस जैसे खेल के लिए कोर्ट का निर्माण किया जाएगा. लेकिन सबसे पहले यहां स्विमिंग पूल बनाने की तैयारी की जाएगी. इस कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास मंत्री लुईस मरांडी ने किया. इस मौके पर दुमका उपायुक्त मुकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने लोगों से सरकार के द्वारा की जा रही व्यवस्था को संभाल कर रखने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि इसे संभाल कर रखने से बेहतर तरीके से उनका उपयोग किया जा सकता है.