इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को सिंबल भी उपलब्ध करा दिया गया है. इस बार निर्दलीय को भी सिंबल उपलब्ध कराया जाएगा. जो प्रत्याशी पार्टी विशेष से अलग हटकर निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं, उसके लिए सिंबल अलग से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है.
गौरतलब है कि 2 से 9 अप्रैल तक प्रथम चरण के चुनाव नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. नामांकन पत्र की जांच का काम 10 अप्रैल को होगा. वहीं, 29 अप्रैल को मतदान होगा और 23 मई को मतगणना होगी.