ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में आग लगने से मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बची यात्रियों की जान - fire in train

सियालदह से बलिया जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से धुआं और चिंगारी निकलने के बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई. मामले की सूचना के बाद चालक और उपचालक ने ट्रेन में आई खराबी को ठीक कर मधुपुर पहुंचाया. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

ट्रेन में आग लगने से मची अफरा-तफरी
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 11:14 PM IST

देवघर: सियालदह से बलिया जा रही एक्सप्रेस के जेनरल बोगी के पहिये में अचानक चिंगारी निकलने से अफरा-तफरी मच गई. घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि मदनकट्टा स्टेशन के बाद एक बोगी के पहिए से चिंगारी निकलने के साथ-साथ काफी तेज आवाज आने लगाी साथ ही धुआं निकलना शुरू हो गया.

देखें पूरी खबर

चिंगारी और धुआं निकलता देख डर से यात्रियों ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोकी. जैसे ही ट्रेन रुकी यात्री बाहर कूदने लगे जिसमें एक महिला समेत एक यात्री मामूली रूप से घायल हो गए.

मामले की सूचना मिलते ही चालक और उपचालक बोगी के पास पहुंचे और जांच के बाद ट्रेन को मधुपुर लाया गया. यहां ट्रेन में आई खराबी को ठीक किया गया और आगे रवाना किया गया. फिलहाल इस पूरे मामले की रेल अधिकारी जांच कर रहे हैं.

देवघर: सियालदह से बलिया जा रही एक्सप्रेस के जेनरल बोगी के पहिये में अचानक चिंगारी निकलने से अफरा-तफरी मच गई. घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि मदनकट्टा स्टेशन के बाद एक बोगी के पहिए से चिंगारी निकलने के साथ-साथ काफी तेज आवाज आने लगाी साथ ही धुआं निकलना शुरू हो गया.

देखें पूरी खबर

चिंगारी और धुआं निकलता देख डर से यात्रियों ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोकी. जैसे ही ट्रेन रुकी यात्री बाहर कूदने लगे जिसमें एक महिला समेत एक यात्री मामूली रूप से घायल हो गए.

मामले की सूचना मिलते ही चालक और उपचालक बोगी के पास पहुंचे और जांच के बाद ट्रेन को मधुपुर लाया गया. यहां ट्रेन में आई खराबी को ठीक किया गया और आगे रवाना किया गया. फिलहाल इस पूरे मामले की रेल अधिकारी जांच कर रहे हैं.

Intro:ट्रेन के बोगी से धुंआ और चिंगारी निकलने से अफरा तफरीBody:रविवार शाम को सियालदह से बलिया जा रही एक्सप्रेस रविवार शाम को ट्रेन के एक सामान्य बोगी के पहिया में ब्रेक बाइडिंग होने के कारण अचानक आग की चिंगारी व धुआं निकलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मदनकट्टा स्टेशन के बाद ट्रेन के इंजन से चौथा सामान्य बोगी के चक्के से चिंगारी निकलने के साथ साथ जोर दार आवाज आने लगा । इसके बाद धुआ निकलना शुरू हो गया । बोगी में सवार यात्रियों ने चिंगारी और घुआ को देखकर उक्त बोगी में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई । खतरा को देख इससे बचने के लिए यात्रियों ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोक दिया । ट्रेन जोड़ामो व मधुपुर स्टेशन के बीच पोल संख्या 286 के नजदीक खड़ी हो गई । ट्रेन रुकने के बाद यात्री आपातकालीन खिड़की से बाहर कूदने लगे । जिसमें एक महिला समेत एक यात्री मामूली रुप से घायल हो गए । सूचना पर चालक व उपचालक उक्त बोगी के पास पहुंचकर पहुंचे और चक्के के ब्रेक बाइंडिंग को ठीक कर किसी तरह ट्रेन को मधुपुर लाया गया । सूचना पर मधुपुर आरपीएफ व कैरेज विभाग के रेल कर्मचारी उक्त बोगी के पास गया और यात्रियों को समझा-बुझाकर बोगी में चढ़ाया I इसके बाद कैरेज विभाग के रेल कर्मियों द्वारा चक्के के ब्रेक बाइंडिंग को ठीक किया । तब जाकर ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया । इस दौरान ट्रेन मधुपुर में तकरीबन 20 मिनट और मधुपुर जोड़ामोड़ हॉल्ट के बीच 10 मिनट खड़ी रही । घटना को लेकर यात्रियों में असुरक्षा का माहौल रहा । स्थानीय रेलवे प्रशासन का कहना हैं कि ट्रेन के एक सामान्य बोगी में ब्रेक बाइडिंग हो गया था । उसे ठीक कर दिया गया । । रेल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैँ ।Conclusion:मधुपुर ट्रेन पहुंचने से यात्रिचों ने राहत की सांस लिया,ट्रेन के बोगी को ठीक कर रवाना किया गया,इस बीच यात्रियों में अफरा तफरी का महौल रहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.