देवघर: सियालदह से बलिया जा रही एक्सप्रेस के जेनरल बोगी के पहिये में अचानक चिंगारी निकलने से अफरा-तफरी मच गई. घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि मदनकट्टा स्टेशन के बाद एक बोगी के पहिए से चिंगारी निकलने के साथ-साथ काफी तेज आवाज आने लगाी साथ ही धुआं निकलना शुरू हो गया.
चिंगारी और धुआं निकलता देख डर से यात्रियों ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोकी. जैसे ही ट्रेन रुकी यात्री बाहर कूदने लगे जिसमें एक महिला समेत एक यात्री मामूली रूप से घायल हो गए.
मामले की सूचना मिलते ही चालक और उपचालक बोगी के पास पहुंचे और जांच के बाद ट्रेन को मधुपुर लाया गया. यहां ट्रेन में आई खराबी को ठीक किया गया और आगे रवाना किया गया. फिलहाल इस पूरे मामले की रेल अधिकारी जांच कर रहे हैं.