रांची: जिले के मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित एनुअल फेस्ट के दौरान विद्यार्थियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. 3 दिनों तक आयोजित इस फेस्ट में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसी बीच किसी बात को लेकर विद्यार्थियों के बीच आपस में ही मारपीट शुरू हो गई. इससे एक विद्यार्थी बुरी तरह घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक रांची विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज में एनुअल फेस्ट -2019 का आयोजन किया गया है. इस दौरान कॉलेज के तमाम छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.आपको बता दें कि इस एनुअल फेस्ट में सिंगिंग, डांसिंग और रैंप वॉक भी आयोजित किए गए.
एनुअल फेस्ट -2019 में छात्राएं एक से बढ़कर पारंपरिक वेशभूषा में कई कार्यक्रम प्रस्तुत करते दिखे. इसी बीच गुरुवार को फेस्ट के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए और जमकर मारपीट हुई. वहीं, घायल छात्र को अस्पताल भेजा गया. इस मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल ने जानकारी दी कि किसी मामूली बात पर विवाद बढ़ गया और दोनों गुटों के बीच मारपीट हुआ. जिसके बाद थाने में समझौता करवा लिया गया है.