ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: बाल और मूछें रंग कर सुधाकरण ने किया सरेंडर, आत्मसमर्पण से पहले दिखता था ऐसा - सरेंडर

झारखंड के सबसे बड़े नक्सली सुधाकरण ने अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. सुधाकरण ने बाल और मूछें रंग स्मार्ट बनकर सरेंडर किया है. सरेंडर से पहले की तस्वीर देखकर तो ऐसा ही लग रहा है.

सरेंडर करने से पहले सुधाकरण और नीलिमा
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 7:45 PM IST

रांची: झारखंड के सबसे बड़े नक्सली नेता सुधाकरण ने आखिरकार विधिवत रूप से तेलंगाना में आत्मसमर्पण कर दिया है. हालांकि सुधाकरण और उसकी 25 लाख के इनामी पत्नी नीलिमा ने 4 फरवरी को ही हैदराबाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.

55 वर्षीय सुधाकरण जब आत्मसमर्पण के लिए 3 फरवरी को झारखंड से बाहर निकला था. तब वह कैसा दिखता था किन हालात में वह जंगल से बाहर निकल पाया. उसकी और उसकी पत्नी की EXCLUSIVE तस्वीर ईटीवी भारत के पास है. एक कार में बैठे इस बुजुर्ग को देखकर आप हैरान हो रहे होंगे उसके पीछे एक महिला बैठी हुई है जो काफी बीमार लग रही है. दरअसल, यह वही शख्स सुधाकरण है जिस को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड पुलिस पिछले 2 सालों से प्रयासरत थी. सुधाकरण के ऊपर झारखंड पुलिस ने 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं, उसकी पत्नी नीलिमा के ऊपर 25 लाख का इनाम घोषित था.

undefined

बाल रंग और स्मार्ट बनकर आत्मसमर्पण
जिस समय सुधाकर और उसकी पत्नी आत्मसमर्पण के लिए तेलंगाना को निकले थे, उन्हें देखकर कोई विश्वास भी नहीं करता कि यही वे नक्सली दंपत्ति हैं जिन को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड पुलिस ने करोड़ों रुपए अभियान में फूंक डाले थे. जिस समय सुधाकर ने अपनी पत्नी के साथ झारखंड से निकला उसके बाल और मुछें उजली थी, लेकिन जब उसने विधिवत पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया तब वह काफी तरोताजा लग रहा था, उसने अपने बाल और मूछें भी रंग डाली थी.

रांची: झारखंड के सबसे बड़े नक्सली नेता सुधाकरण ने आखिरकार विधिवत रूप से तेलंगाना में आत्मसमर्पण कर दिया है. हालांकि सुधाकरण और उसकी 25 लाख के इनामी पत्नी नीलिमा ने 4 फरवरी को ही हैदराबाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.

55 वर्षीय सुधाकरण जब आत्मसमर्पण के लिए 3 फरवरी को झारखंड से बाहर निकला था. तब वह कैसा दिखता था किन हालात में वह जंगल से बाहर निकल पाया. उसकी और उसकी पत्नी की EXCLUSIVE तस्वीर ईटीवी भारत के पास है. एक कार में बैठे इस बुजुर्ग को देखकर आप हैरान हो रहे होंगे उसके पीछे एक महिला बैठी हुई है जो काफी बीमार लग रही है. दरअसल, यह वही शख्स सुधाकरण है जिस को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड पुलिस पिछले 2 सालों से प्रयासरत थी. सुधाकरण के ऊपर झारखंड पुलिस ने 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं, उसकी पत्नी नीलिमा के ऊपर 25 लाख का इनाम घोषित था.

undefined

बाल रंग और स्मार्ट बनकर आत्मसमर्पण
जिस समय सुधाकर और उसकी पत्नी आत्मसमर्पण के लिए तेलंगाना को निकले थे, उन्हें देखकर कोई विश्वास भी नहीं करता कि यही वे नक्सली दंपत्ति हैं जिन को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड पुलिस ने करोड़ों रुपए अभियान में फूंक डाले थे. जिस समय सुधाकर ने अपनी पत्नी के साथ झारखंड से निकला उसके बाल और मुछें उजली थी, लेकिन जब उसने विधिवत पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया तब वह काफी तरोताजा लग रहा था, उसने अपने बाल और मूछें भी रंग डाली थी.

Intro:photo
सुधाकरण और नीलिमा


Body:सुधाकरण और


Conclusion:सुधाकरण और नीलिमा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.