रांची: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए एग्रिकल्चर से लेकर शिक्षा और ऑटोमोबाइल से लेकर एविएशन तक कई अहम ऐलान किए, लेकिन एक तरफ जहां वित्त मंत्री ने अमीरों को झटका दिया तो वहीं मीडिल क्लास को कुछ खास राहत नहीं मिली. सरकार के प्रत्यक्ष कर में जबरदस्त बढ़ावा हुआ और यह पिछले साल 6.38 लाख करोड़ की तुलना में बढ़कर 11.37 लाख करोड़ रुपए होगा.
सरकार के बजट पर आम से लेकर खास तक अपना विचार रख रहे हैं. अर्थशास्त्री इस बजट को दूरगामी फायदा के रूप में देख रहे हैं. बजट पर हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल से बात की. हरिश्वर दयाल ने कहा कि ये बजट काफी संतुलित बजट है, इसके दूरगामी परिणाम होंगे. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को निवेश बढ़ाने की जरूरत है.