रांची: प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति, इंटरस्टेट बॉर्डर पर चौकसी और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन को लेकर स्पेशल पुलिस आब्जर्वर के साथ अधिकारियों ने वीडियो कॉंफेंसिंग के जरिए मीटिंग की.
बैठक में स्पेशल आब्जर्वर विवेक दुबे ने बताया कि मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया जा सके. इसके लिए लाइसेंसी हथियार को डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के पास जमा कराया जाए और अवैध हथियारों को जब्त किया जाए. बैठक के दौरान उन्होंने गैर जमानती वारंट से संबंधित मामलों के निष्पादन की प्रगति की भी समीक्षा की.
उन्होंने मतदान क्षेत्रों की संस्कृति प्रोफाइलिंग करते हुए मतदान के दौरान नक्सली एवं उग्रवादी गतिविधियां, आईडी विस्फोटक, असामाजिक तत्वों द्वारा चुनाव बहिष्कार की धमकी से निपटने के लिए दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही दुर्गम और अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हेली ड्रॉपिंग शैडो एरिया में सेटेलाइट फोन, वायरलेस के माध्यम से संचार सुविधा उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई.