ETV Bharat / state

देवघर: पलक झपकते ही मच जाती चीख-पुकार, डिरेल होने से बाल-बाल बची जसीडीह-बैद्यनाथधाम ट्रेन

सुबह 8:45 पर जसीडीह-बैजनाथधाम पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय पर जसीडीह से निकली, लेकिन बैजनाथधाम स्टेशन से पहले ही बेलाबगान के पास स्थानीय लोगों ने ट्रेन को रुकने का इशारा किया. ट्रैक के दोनों तरफ जमा लोगों की भीड़ का इशारा देखकर और खतरे को भांपकर ट्रेन चालक ने भी ब्रेक लगा दी.

जानकारी देते स्टेशन मास्टर
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 3:38 PM IST

देवघर: जसीडीह-देवघर के बीच बुधवार सुबह बैजनाथधाम स्टेशन से पहले ही बेलाबगान के पास ट्रैक टूटा पाया गया. स्थानीय लोगों ने सजगता दिखाते हुए जसीडीह-बैजनाथधाम ट्रेन को रुकने का इशारा किया. खतरे को भांपते हुए चालक ने फौरन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया.

दरअसल, सुबह 8:45 पर जसीडीह-बैजनाथधाम पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय पर जसीडीह से निकली, लेकिन बैजनाथधाम स्टेशन से पहले ही बेलाबगान के पास स्थानीय लोगों ने ट्रेन को रुकने का इशारा किया. ट्रैक के दोनों तरफ जमा लोगों की भीड़ का इशारा देखकर और खतरे को भांपकर ट्रेन चालक ने भी ब्रेक लगा दी. इसके बाद चालक ने ट्रैक की तरफ देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए.

जानकारी देते स्टेशन मास्टर

पटरी के बीचों-बीच करीब 10 इंच तक पटरी उखड़ी पड़ी थी. आनन-फानन में ट्रेन चालक ने ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी. बहरहाल, सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने मौका का मुआयना किया. इसके बाद पटरी की मरम्मत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

देवघर: जसीडीह-देवघर के बीच बुधवार सुबह बैजनाथधाम स्टेशन से पहले ही बेलाबगान के पास ट्रैक टूटा पाया गया. स्थानीय लोगों ने सजगता दिखाते हुए जसीडीह-बैजनाथधाम ट्रेन को रुकने का इशारा किया. खतरे को भांपते हुए चालक ने फौरन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया.

दरअसल, सुबह 8:45 पर जसीडीह-बैजनाथधाम पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय पर जसीडीह से निकली, लेकिन बैजनाथधाम स्टेशन से पहले ही बेलाबगान के पास स्थानीय लोगों ने ट्रेन को रुकने का इशारा किया. ट्रैक के दोनों तरफ जमा लोगों की भीड़ का इशारा देखकर और खतरे को भांपकर ट्रेन चालक ने भी ब्रेक लगा दी. इसके बाद चालक ने ट्रैक की तरफ देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए.

जानकारी देते स्टेशन मास्टर

पटरी के बीचों-बीच करीब 10 इंच तक पटरी उखड़ी पड़ी थी. आनन-फानन में ट्रेन चालक ने ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी. बहरहाल, सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने मौका का मुआयना किया. इसके बाद पटरी की मरम्मत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

Intro:देवघर....तो पलक झपकते ही मच जाती चीख-पुकार, डिरेल होने से बाल-बाल बची देवघर-बैधनाथधाम ट्रेन।




Body:एंकर देवघर देवघर-जसीडीह के बीच अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा होते होते टल गया। और इस हादसे को टालने का पूरा श्रेय जाता है इलाके के स्थानीय लोगों को। दरअसल, सुबह 8:45 की जसीडीह-बैधनाथधाम सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय पर जसीडीह से खुली लेकिन, बैधनाथधाम स्टेशन से पहले ही बेलाबगान के पास स्थानीय लोगों ने ट्रेन को रोकने का इशारा किया। ट्रैक के दोनों तरफ जमा लोगों की भीड़ का इशारा देखकर और खतरे को भांपकर ट्रेन के पायलट ने भी ब्रेक लगा दी और जैसे ही नीचे उतरकर ट्रैक की तऱफ देखा, पायलट के होश फाख्ता हो गए क्योंकि, पटरी के बीचों बीच करीब 10 इंच तक की पटरी उखड़ी हुई थी। आनन-फानन में ट्रेन के ड्राइवर ने फौरन ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की सूचना अपने कंट्रोल रूम को दी और फिर, ट्रेन की उसी जगह पर रोक दी गई। बहरहाल, सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी जोर शोर से पटरी की मरम्मत करने में जुट गए हैं ताकि, ट्रैक पर आवागमन सुचारू रूप से बहाल की जा सके।


Conclusion:बाइट स्टेशन मैनेजर बॉद्यनाथधाम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.