रामगढ़: गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रामगढ़ में देर रात छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ किया और कॉलेज के प्रशासकीय भवन में ताला बंदी कर दी. जिससे कॉलेज के 12 से अधिक शिक्षक बंधक बने रहे.
दरअसल, छात्रों का कहना था कि जबतक कॉलेज के डायरेक्टर और प्रिंसिपल यहां नहीं आते, कॉलेज में तालाबंदी जारी रहेगी. मालूम हो कि विनोबा भावे विश्विद्यालय से सम्बद्धता नहीं मिलने के कारण कॉलेज के सेमेस्टर दो के लगभग पांच सौ छात्र-छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह गये हैं.
जिसको लेकर कॉलेज प्रबंधन ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के खिलाफ रांची हाई कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया था. जिसकी बुधवार और गुरुवार को सुनवाई हुई. लेकिन माननीय उच्च न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए फिर से तारीख दे दी है. अब छात्रों का कहना है कि जब सम्बद्धता नहीं मिली थी तो हमलोगों का दाखिला क्यों लिया गया.